दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर जल्द ही द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर नजर आएंगी. इस बार एक्ट्रेस अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ सो में शिरकत करेंगी. नीतू कपूर ने शो के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं.
बेटी रिद्धिमा संग कपिल के शो में पहुंचीं नीतू कपूर
तस्वीरों में नीतू कपूर रिद्धिमा, कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह संग नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमेशा ही कपिल शर्मा के साथ शूट करना फन होता है. इस बार मैं अपनी बेटी के साथ दिखूंगी. ये और भी ज्यादा मजेदार और मस्ती भरा रहेगा. इस मस्ती भरी राइड के लिए तैयार रहिए.
Vogue मैग्जीन के लिए 11वीं बार प्रियंका चोपड़ा ने कराया फोटोशूट, ग्लैमरस लुक में आईं नजर
सेट से सामने आई तस्वीरों को देखकर लगता है कि कपिल शर्मा के शो में नीतू कपूर के आने से जबरदस्त रौनक आई है. इससे पहले भी नीतू कपूर कपिल के शो में मेहमान बनी हैं. लेकिन तब वे अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ दिखी थीं. अब ऋषि कपूर के ना होने की वजह से वे अपनी बेटी को शो में लेकर आई हैं.
शमिता ने 'पार्टनर' को बचाने के लिए दी कुर्बानी, बहन शिल्पा शेट्टी बोलीं- तुम पर गर्व है
रिद्धिमा कपूर अपनी फैमली की तरह बॉलीवुड से दूर हैं. ये पहली बार ही होगा कि किसी शो में रिद्धिमा ने अपनी अपीयरेंस दी है. रिद्धिमा को जानने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं. नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा के साथ समय बिताना काफी पसंद करती हैं. वे साथ में होम स्टे के साथ साथ पार्टी भी करती हैं. मां बेटी की इस जोड़ी को साथ में चिल करना काफी ज्यादा पसंद है. वर्कफ्रंट पर नीतू कपूर की जुग जुग जियो रिलीज होगी. इसमें अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी अहम रोल में दिखेंगे.