जीटीवी के शो 'नीली छतरी वाले' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दो साल पहले शुरू हुआ यह सीरियल 14 अगस्त को बंद होने वाला है.
इस शो के मेन लीड राजेश कुमार ने बताया, 'यशपाल शर्मा का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था. मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. यह 52 एपिसोड का शो होने वाला था लेकिन दो बार इस शो के एपिसोड्स को बढ़ाया गया और अब इसने दो साल पूरे कर लिए हैं. यह जर्नी बहुत ही शानदार रही.'
यशपाल ने यह शो इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वो दूसरे कामों पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे. यशपाल ने बताया, 'मैं किसी ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पांच सालों तक चले. मैंने अपने दूसरे कामों को इस शो की शूटिंग शुरू होने से दो महीने पहले बंद कर दिया था. मैं थिएटर नहीं जा पा रहा था जिसके लिए मैं बहुत क्रेजी था.'