टीवी स्टार्स आशका गोराडिया और रोहित बक्शी का ब्रेकअप हो गया है. खबरों की मानें तो ये दोनों 10 साल से रिलेशनशिप में थे. कुछ साल पहले भी दोनों की रिलेशनशिप में कुछ विवाद पैदा हो गए थे, जब आशका ने बिग बॉस के घर में एंट्री मारी थी. लेकिन दोनों ने किसी तरह से अपनी रिलेशनशिप को बचा लिया था.
एक वेबसाइट के मुताबिक कई विवाद होने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ रहे और अपनी रिलेशनशिप को कई मौके दिए. लेकिन इस वक्त उन्होंने सोचा कि अलग होना ही सही है. रिलेशनशिप में कम्यूनिकेशन गेप और कई अन्य मुद्दों की वजह से आई है. दोनों जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वे आपसी सहमति से अलग हुए हैं. वे नहीं चाहते थे कि उनका रिलेशनशिप टूटे तो दोनों के दिलों में कड़वाहट आए.'
30 साल की आशका ने 'नागिन' में माहेश्मती का रोल निभाया था. इसके अलावा 'अचानक 37 साल बाद ', 'कुसुम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा', 'सात फेरे', और 'लागी तुझसे लगन' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है.