नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी के बीच हुई कंट्रोवर्सी ने पिछले कुछ समय में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. विवादों के बाद अब आलिया सिद्दीकी को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा जा रहा है. शो में एंट्री करने से आलिया ने आजतक.इन से बात की थी.
नहीं चाहती हूं कि हाथ फैलाऊं
हमने उनसे पूछा बिग बॉस में जाने का मूल मकसद क्या है? उन्होंने कहा, 'मैं दो मकसद से इस शो में इंटर कर रही हूं. पहली तो ये कि मैं लोगों को असल में आलिया कौन है, वो दिखाना चाहती हूं. दूसरी वजह मेरी फाइनैंशियल मजबूरी है. मैंने नवाज से समझौते के दौरान कोई पैसे की डिमांड नहीं की है. मैं अब सिंगल मदर हूं और मैं नहीं चाहती कि किसी के आगे हाथ फैलाऊं. मैं खुद अपने बच्चों की परवरिश करना चाहती हूं. आगे बढ़ने के लिए यह दोनों ही चीजें बहुत जरूरी हैं.'
पास्ट के जख्म को कुरेदना नहीं चाहती
आलिया सिद्दीकी से जब हमने पूछा कि क्या वो बिग बॉस के घर पर अपनी और नवाज की कंट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैं जो ये जर्नी तय करने जा रही हूं, ये मेरे खुद के लिए है. मैं खुद से तो इन चीजों को डिस्कस नहीं करने वाली हूं. मैं पास्ट व उससे मिले जख्म को निकालने के लिए तो बिलकुल भी नहीं कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि मैं वहां किसी की एक्स पत्नी के रूप में नहीं बल्कि अपनी पर्सनैलिटी की वजह से पहचानी जाऊं. मैं यहां लोगों को रियल आलिया ही दिखाने वाली हूं. शायद मुझे देखकर लोग समझें कि पास्ट में मैंने जो कदम उठाया था, वो कितना सही और वाजिब था.'
आलिया आगे कहती हैं, 'हालांकि उस वक्त कैसी मनोस्थिती होने वाली है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. अब वहां लोग मेरे साथ कैसा बर्ताव करते हैं, कोई दोस्ती रखता है, तो शायद कभी उससे चर्चा करती रहूं. हालांकि मेरी कोशिश यही रहेगी कि उसमें नवाज और उससे जुड़े किस्सों पर बात न ही हो तो बेहतर है.'
एक बेहतर इंसान बनकर घर से बाहर आऊं
खुद को आलिया इस गेम में कहां देखती हैं? इसके जवाब में वो कहती हैं, 'देखो मेरे अंदर अच्छाइयां हैं, तो बुराइयां भी हैं. मैं हूं भी तो इंसान ही न. रही बात गेम में खुद को कहां देखने की, गेम तो सब कोई जीतने की लिए ही जा रहा है. मैं भी जीतना चाहती हूं, लेकिन जीतने के चक्कर में खुद को खत्म नहीं करने वाली हूं. मैं इंसानियत को नहीं छोड़ने वाली हूं. बस एक बेहतरीन इंसान बनकर निकलने की ख्वाहिश है. मेरी यहां लड़ाई पास्ट को लेकर है ही नहीं. मैं यहां ऐसी आलिया के रूप में पहचानी जानी चाहती हूं, जो स्वतंत्र है. उसकी अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद है. यह प्लेटफॉर्म मुझे अच्छा लगा है.'