scorecardresearch
 

जब अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो में सिद्धू से कम फीस मिलने पर उठाया था सवाल

कई लोग ऐसा कहते नजर आए कि अब तो नवजोत सिंह सिद्धू ने अगर कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की तो फिर वे कपिल शर्मा शो में शामिल हो जाएंगे. ऐसे में अर्चना पूरन सिंह का क्या होगा. इसी को लेकर ढेर सारे मीम्स सिद्धू और अर्चना को लेकर बनते दिखाई दिए. पहले शो में नवजोत सिंह सिद्धू पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. मगर सिद्धू के दोबारा पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद से शो में लगातार अर्चना पूरन सिंह बनी हुई हैं.

Advertisement
X
नवजोत संग अर्चना
नवजोत संग अर्चना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्चना ने नवजोत से कम फीस मिलने पर उठाया था सवाल
  • नवजोत के कांग्रेस छोड़ने के बाद अर्चना पर बने मीम्स
  • अर्चना ने कहा मेरी कुर्सी को कोई खतरा नहीं

नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. मंगलवार के दिन ये चर्चा का विषय बना रहा. यहां तक कि इधर सिद्धू ने इस्तीफा दिया उधर सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह को लेकर मीम्स बनने शुरू हो गए. कई लोग ऐसा कहते नजर आए कि अब तो नवजोत सिंह सिद्धू ने अगर कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की तो फिर वे कपिल शर्मा शो में शामिल हो जाएंगे. ऐसे में अर्चना पूरन सिंह का क्या होगा. इसी को लेकर ढेर सारे मीम्स सिद्धू और अर्चना को लेकर बनते दिखाई दिए. पहले कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. मगर सिद्धू के दोबारा पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद से शो में लगातार अर्चना पूरन सिंह बनी हुई हैं.

जब शो में पहुंचे थे मौनी-जॉन

भले ही अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू शो में पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आते हैं मगर दोनों के पे स्केल में बहुत बड़ा अंतर रहा है. एक दफा तो खुद अर्चना ने भी इस जेंडर पे गैप का जिक्र किया था. शो में मौनी रॉय और जॉन अब्राहम ने शिरकत की थी. उस समय की बात है जब दोनों की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर रिलीज होने वाली थी और स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान जब मौनी और जॉन से कपिल शर्मा ने पूछा कि अगर उन्हें शेप शिफ्टिंग स्नेक की ताकत मिल जाए तो वे खुद को किस चीज में ट्रॉन्सफॉर्म करना चाहेंगे. दोनों ने अपना-अपना जवाब दिया.

 

अर्चना ने जेंडर पे गैप पर की थी बात 

Advertisement

इसी दौरान अर्चना पूरन सिंह का जवाब भी आ गया था. उन्होंने अपने जवाब से जेंडर पे गैप पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें जीवन में कभी भी ऐसा वरदान मिलता है तो वे नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहेंगी. क्योंकि नवजोत को शो में अर्चना की तुलना में लगभग डबल सैलरी मिलती थी. ये सुनकर सभी हंसने लग गए थे. 

सिद्धू ने दिया इस्तीफा, अर्चना पूरन सिंह बोलीं- मैंने अपनी कुर्सी मजबूती से संभाल रखी है

अर्चना का भी आ गया रिएक्शन

बता दें कि शो में अर्चना पूरन सिंह को एक एपिसोड का 10 लाख रुपये मिलता है. वहीं सिद्धू की फीस की बात करें तो Bollywoodlife.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें शो के लिए 25 करोड़ रुपये सालाना मिलते थे. ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि कपिल शर्मा शो में वापसी को लेकर खुद नवजोत सिंह सिद्धू की मंशा क्या है. वैसे अर्चना पूरन सिंह का तो इसपर रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने कहा कि- मैंने अपनी कुर्सी मजबूती से संभाल रखी है. कौन कहता है कि मेरी कुर्सी को खतरा है. बल्कि मैं तो कहूंगी जो कुर्सी वहां नवजोत ने छोड़ी है उस कुर्सी को मुझसे खतरा होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement