टेलीविजन निर्देशक नावेद जाफरी और उनकी पत्नी सईदा को रविवार को सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'पावर कपल' का विजेता घोषित किया गया. नावेद-सईदा ने इस क्रम में अन्य फाइनलिस्ट जोड़ी विंदु दारा सिंह-डीना और शावर अली-मार्सेला को मात दी. विजेता जोड़ी को 50 लाख रुपये और पावर कपल की ट्राफी दी गई.
जीत के बाद नावेद ने कहा , 'मैं बहुत-बहुत उत्साहित हूं. मैं और सईदा खिताब जीतने के लिए शो में नहीं आए थे. हम सिर्फ साथ में अच्छा वक्त गुजारना, एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से जानना और पहले से मजबूत पति-पत्नी के हमारे रिश्ते को और मजबूत करना चाहते थे.'
उन्होंने कहा, 'शो ने हमें हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है . यह जानकर अच्छा लगता है कि हमने प्यार की इतनी परीक्षाएं पास कर ली हैं. मैं हमें एक-दूसरे के प्रति हमारा प्यार साबित करने के लिए 'पावर कपल' का इतना बढ़िया मंच देने के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'
यह रियलिटी शो 10 सेलिब्रिटी जोड़ियों के साथ शुरू हुआ था. सेलिब्रिटी पति-पत्नी जोड़ी मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान ने इसकी मेजबानी की.