scorecardresearch
 

Naagin 6 में अपनी ही बेटी का रोल निभाएंगी Tejasswi Prakash, सामने आया नया लुक

पॉपुलर टीवी सीरियल 'नागिन 6' में जल्द ही 20 सालों का लीप लिया जाने वाला है. ऐसे में तेजस्वी अब प्रथा के साथ-साथ प्रार्थना के रोल में भी नजर आने वाली है. प्रार्थना, प्रथा की बेटी होगी. तेजस्वी के नए किरदार के लुक को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये लुक देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

एकता कपूर (Ekta Kapoor) का पॉपुलर शो 'नागिन 6' (Naagin 6) टीवी पर राज कर रहा है. इस सीरियल में शेष नागिन का रोल एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) निभा रही है. तेजस्वी के किरदार का नाम प्रथा है. अब जल्द ही 'नागिन 6' में बड़ा लीप लिया जाने वाला है. ऐसे में तेजस्वी अब प्रथा के साथ-साथ प्रार्थना के रोल में भी नजर आने वाली है. प्रार्थना, प्रथा की बेटी होगी.

प्रथा की बेटी बनीं तेजस्वी

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'नागिन 6' में 20 सालों का लीप आने वाला है. इस जनरेशन लीप के साथ प्रथा की बेटी प्रार्थना की एंट्री शो में होगी. तेजस्वी ही इस किरदार को निभाती नजर आएंगी. लेकिन प्रार्थना का लुक अपनी मां प्रथा से एकदम अलग होगा. तेजस्वी के नए किरदार के लुक को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

सामने आया नया लुक 

एकता ने तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में तेजस्वी को तैयार होते देखा जा सकता है. वह अपना मेकअप करवाते हुए कह रही हैं कि जल्द वह अपनी ही बेटी बनने वाली हैं. ऐसे में उनके लुक के लिए कई सलवार-कुर्ते और जूलरी लाई गई है. तेजस्वी ब्लू कलर का कुर्ता, सिल्वर नेकलेस, ढेरों अलग-अलग इयररिंग्स और नोज रिंग पहनकर अपना लुक फैंस को दिखाती हैं. इसके बाद वह मैरून कलर के कुर्ते में भी नजर आती हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

वीडियो के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा, 'आने वाले लीप में शेष नागिन अब अपनी ही बेटी भी है. भारत की स्वीट हार्ट को तैयार करने में बहुत खुशी हुई.'  वीडियो को देखने के बाद तेजस्वी प्रकाश के फैंस भी काफी खुश हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत सुंदर लग रही हो.' दूसरे ने लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है मैम और तेजा प्यारी लग रही हैं. उनके नए अवतार को देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती.' एक और फैन ने लिखा, 'उन्होंने शेष नागिन के रूप में बढ़िया काम किया है. उनकी परफॉरमेंस मुझे बहुत पसंद आई. मुझे पता है वो इस रोल में भी रॉक एंड रोल करेंगी.' 

तेजस्वी प्रकाश को 'नागिन 6' से पहले बिग बॉस 15 में देखा गया था. कहा जाता है कि इसी शो के दौरान उन्हें नागिन फ्रैंचाइजी में काम मिला था. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही तेजस्वी ने 'नागिन 6' की शूटिंग शुरू कर दी थी. इस शो में उनके साथ एक्ट्रेस महक चहल, सुधा चंद्रन और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल हैं.

करण को डेट कर रहीं तेजस्वी

बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात एक्टर करण कुंद्रा से हुई थी. करण को तेजस्वी पर क्रश हुआ करता था. जल्द ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता शुरू हो गया. शो से बाहर आने के बाद भी तेजस्वी और करण का रोमांस जारी है. कुछ दिन पहले 'नागिन 6' के सेट्स पर जब तेजस्वी को चोट लगी तो करण उनके माथे पर बर्फ लगते नजर आए थे. फैंस दोनों के इस क्यूट मोमेंट को देखकर काफी खुश हुए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement