scorecardresearch
 

क्या ऑफ एयर हो जाएगा नागिन 5 का स्पिन ऑफ? कम TRP बनेगी वजह

बता दें कि नागिन 5 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शो में सुरभि चंदाना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल लीड रोल में थे. मगर शो 6 महीने में ही ऑफ एयर हो गया था, जिसके बाद कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में शुरू हुआ था.

Advertisement
X
कृष्णा मुखर्जी
कृष्णा मुखर्जी

एकता कपूर की नागिन सीरीज को फैंस का खूब प्यार मिला है. लेकिन अब नागिन के फैंस के लिए बुरी खबर है. कृष्णा मुखर्जी और हर्ष राजपूत स्टारर शो कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में के ऑफ एयर होने की खबरें आ रही हैं. खबरें हैं कि नागिन 5 का ये स्पिन ऑफ शो फैंस को इम्प्रेस करने में फेल हो रहा है, इसलिए ऐसा किया जाएगा.

बता दें कि नागिन 5 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शो में सुरभि चंदाना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल लीड रोल में थे. मगर शो 6 महीने में ही ऑफ एयर हो गया था, जिसके बाद कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में शुरू हुआ था. 

ऑफ एयर होगा नागिन 5 का स्पिन ऑफ!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में 7 फरवरी को शुरू हुआ था, अब ऑफ हो सकता है. शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है और लोगों के दिलों में जगह बनाने में भी फेल साबित हो रहा है. अगर शो आगे भी अच्छा नहीं  करेगा तो बंद हो जाएगा. क्रू मेंबर और एक्टर्स को इसके बारे में पता है और उम्मीद करते हैं कि शो आगे अच्छा वर्क करे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 
नागिन 5 की बात करें तो शो की कहानी की शुरुआत हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर से हुई थी. अगस्त 2020 में शो प्रीमियर हुआ था. इसके बाद सुरभि, शरद और मोहित की एंट्री हुई थी. शो में सुरभि और शरद की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.

 


 

Advertisement
Advertisement