सीरियल 'ना आना इस देश में लाडो' के एक्टर शोभित आत्रे को दहेज उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्टर की बीवी ने अपने ननदोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. शोभित को हरियाणा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया. रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
क्या है मामला?
हरियाणा में जगाधरी की रहने वाली निशा ने पुलिस शिकायत में बताया कि 30 जनवरी 2012 को उसकी शादी शोभित से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुर और ननद-ननदोई उसे तंग करने लगे. शादी के 10 दिन बाद ही शोभित उसे ससुराल में अकेला छोड़कर मुंबई चला गया. बाद में निशा ने अपने मायके में बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को लेकर जब वह ससुराल गई तो उसके ससुर ने उसे अपने परिवार का बच्चा मानने से ही इंकार कर दिया. उन्होंने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की बात कहकर 10 लाख रुपए की मांग की.
गिरफ्तारी के वक्त ड्रामा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को शोभित की गिरफ्तारी के वक्त टीवी सीरियल की ड्रामा हुआ. जब हरियाणा पुलिस मेरठ स्थित शोभित के घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो लोगों की भीड़ और उनके रिश्तेदार एक्टर के घर के सामने जुट गए और वहां मौजूद कई वकीलों ने शोभित की गिरफ्तारी का विरोध किया. शोभित के पिता विजेंदर ने तो रिवॉल्वर निकाल ली और धमकी दी कि वो अपने बेटे को गिरफ्तार नहीं होने देंगे. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी दूसरे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' के लीड हीरो शोभित इससे पहले 'ना आना इस देश में लाडो', 'बाबुल ऐसा वर ढूंढों', 'हाउस वाइफ सब जानती है' जैसे कई सीरियल में भी काम कर चुके हैं.