scorecardresearch
 

फिर से विवादों में डॉली बिंद्रा, अपनी ही सोसाइटी में किया झगड़ा!

बिगबॉस के घर में कई बखेड़ों में शामिल रह चुकीं और छोटे पर्दे की बड़ी स्टार डॉली बिंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं. अपनी ही बिल्डिंग के एक कपल के साथ डॉली बिंद्रा की हाथापाई हुई जिसके बाद बात पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई.

Advertisement
X
डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा

बिगबॉस के घर में कई बखेड़ों में शामिल रह चुकीं और छोटे पर्दे की बड़ी स्टार डॉली बिंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं. अपनी ही बिल्डिंग के एक कपल के साथ डॉली बिंद्रा की हाथापाई हुई जिसके बाद बात पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई.

डॉली बिंद्रा ने गुरुवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हीं की बिल्डिंग में रहने वाले सुनील खंडपुर और पत्नी पूजा खंडपुर ने उनके साथ हाथापाई की, इतना ही नहीं डॉली बिंद्रा ने ये भी कहा की उनकी मां और भाई को भी सुनील खंडपुर ने मारा.

डॉली ने मीडिया में इस झगड़े का CCTV फुटेज दिया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डॉली बिंद्रा की मां और पूजा खंडपुर के बीच झड़प हुई और सुनील खंडपुर भी इसमें शामिल हो गए. वीडियो में हुई झड़प में दिख रहा है कि दोनों परिवार एक-दूसरे के ऊपर इल्जाम पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं.

एक तरफ जहां डॉली बिंद्रा कहती हैं की सुनील और उसकी पत्नी एक साल से उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूजा खंडपुर का कहना है कि डॉली बिंद्रा ने पूरी सोसाइटी को परेशान कर रखा है और वह हमेशा उन्हें तंग करती रहती हैं. पुलिस ने दोनों परिवारवालों की शिकायत दर्ज कर ली है.

Advertisement
Advertisement