scorecardresearch
 

Babita Ji ने किया विद्या बालन के सुपरहिट गाने पर शानदार डांस, VIDEO

शो में अब उनकी वाइफ दया बेन का किरदार पिछले कुछ सालों से खाली पड़ा है. ऐसे में फैंस जेठालाल और बबिता जी की केमिस्ट्री पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं. ये जोड़ी भी फैंस को कभी निराश नहीं करती. शो में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पोस्ट्स से सरप्राइज कर देती हैं.

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुनमुन दत्ता का शानदार डांस
  • विद्या बालन के गाने पर किया डांस
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनोरंजन लंबे वक्त से करता आ रहा है. शो के लगभग सभी किरदारों को फैंस पसंद करते हैं और सभी किरदारों का अपना अलग फैन बेस है. शो में अगर लीड कैरेक्टर जेठालाल हैं तो उनके किरदार का आकर्षण बबिता जी संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है. शो में अब उनकी वाइफ दया बेन का किरदार पिछले कुछ सालों से खाली पड़ा है. ऐसे में फैंस जेठालाल और बबिता जी की केमिस्ट्री पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं. ये जोड़ी भी फैंस को कभी निराश नहीं करती. शो में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पोस्ट्स से सरप्राइज कर देती हैं.

लेजी लैड पर मुनमुन का डांस 

मुनमुन दत्ता की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. शो में वे पिछले 13 सालों से हैं और अभी भी हमेशा फ्रेश और फिट लगती हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. फैंस को एंटरटेनमेंट करने के लिए मुनमुन दत्ता अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी डांसिंग को एक्सप्लोर कर रही हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे विद्या बालन के पॉपुलर सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

 

एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म घनचक्कर के सॉन्ग लेजी लैड सैंया पर डांस करती नजर आ रही हैं. वे इस दौरान वेस्टर्न आउटफिट में हैं और प्रिंटेड ड्रेस में काफी सुंदर दिख रही हैं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हुए हैं और मिनिमम मेकअप किया है. गाने के साथ उनके स्टेप्स काफी क्यूट लग रहे हैं. आप भी इसे देख कर लाइक किए बिना नहीं रह पाएंगे. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- इस प्यारे डांस सीक्वेंस को सीखने की कोशिश की. इस शानदार पल के लिए कोरियोग्राफर को मेरा सलाम. हमेशा की तरह मैं ट्रेंड में लेट होती हूं. जहां तक मेरा गेस है मैं वाकई में लेजी हूं.

Advertisement

कटरीना के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में विक्की कौशल की Ex हरलीन सेठी का बेली डांस, VIDEO

टीवी के टपु संग थी 

मुनमुन दत्ता अपनी पोस्ट्स से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं. मगर कुछ मौके ऐसे भी रहे हैं जब उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस इस दौरान थोड़ा तनाव में भी नजर आईं. कुछ समय पहले ही तारक मेहता में टपु का रोल प्ले करने वाले एक्टर राज अनादकट संग उनके अफेयर की खबरें सामने आईं. मगर एक्ट्रेस ने इन सारी अफवाहों का खंडन किया और ट्रोल कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया.

 

Advertisement
Advertisement