scorecardresearch
 
Advertisement

Lock Upp Finale: मुनव्वर फारूकी ने उठाई जीत की ट्रॉफी, 20 लाख कैश प्राइज के साथ विदेश ट्रिप का इनाम

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 मई 2022, 1:20 AM IST

इंडिया के सबसे सक्सेसफुल OTT रियलिटी शो लॉक अप को अपना पहला Badass चैंपियन मिल गया है. सभी धुरंधर कैदियों को पछाड़ मुनव्वर फारुकी ने लॉक अप की ट्रॉफी हास‍िल कर ली है. इसी के साथ कंगना रनौत के लॉक अप में सेलेब्रिटीज पर अत्याचारी खेल का 71 दिनों का सफर खत्म हो गया है.

मुनव्वर फारूकी मुनव्वर फारूकी

हाइलाइट्स

  • लॉक अप की होस्ट हैं कंगना रनौत
  • शो का पहला सीजन हुआ जबरदस्त हिट
  • क्या प्रिंस नरूला को हरा पाएंगे मुनव्वर फारूकी?
  • मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा की दोस्ती फैंस को पसंद

Lock Upp Grand Finale: इंडिया के सबसे सक्सेसफुल OTT रियलिटी शो लॉक अप को अपना पहला Badass चैंपियन मिल गया है. सभी कैदियों को पीछे छोड़ मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें 20 लाख कैश प्राइज, एर्ट‍िगा कार और इटली का फुली स्पॉन्सर्ड ट्र‍िप ईनाम में मिला है. इसी के साथ 71 दिनों का यह अत्याचारी खेल का सफर खत्म हो गया है. 

शो की पहली रनर अप पायल रोहतगी रहीं, दूसरी रनर अप अंजल‍ि अरोड़ा थीं. टॉप-5 में आज्मा फल्लाह और श‍िवम शर्मा ने जगह बनाई थी. टॉप-6 में प्र‍िंंस नरुला भी शाम‍िल थेे,लेक‍िन ऐन मौके पर कंगना ने बताया क‍ि प्र‍िंंस शो में कंटेस्टेंट्स की मुश्क‍िलें बढ़ाने आए थे. ट्रॉफी उनका मकसद कभी नहीं था.  

1:10 AM (3 वर्ष पहले)

मुनव्वर फारूकी बनें लॉक अप के विनर

Posted by :- priya shandilya

लॉक अप को अपना विनर मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने शो की जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. पायल रोहगती दूसरे नंबर पर और अंजल‍ि अरोड़ा तीसरे नंबर पर रहीं. सभी कंटेंस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखी गई, लेक‍िन मुनव्वर ने जीत की बाजी मार ली 

12:41 AM (3 वर्ष पहले)

शो को मिले टॉप-3 कंटेस्टेंट्स, आज्मा-श‍िवम हुए बाहर

Posted by :- priya shandilya

लॉक अप को अपने टॉप-3 कंटेंस्टेंट्स मिल गए हैं. मुनव्वर फारूकी, अंजल‍ि अरोड़ा और पायल रोहगती ने सभी कंटेस्टेंट्स को मात देने हुए टॉप-3 पायदान में जगह बनाई है. आज्मा फल्लाह और श‍िवम शर्मा शो से बाहर हो गए हैं.  

12:31 AM (3 वर्ष पहले)

आज्मा फल्लाह हुईं गेम से बाहर

Posted by :- priya shandilya

टॉप-5 की कंटेस्टेंट आज्मा फल्लाह शो से बाहर हो गई हैं. उन्होंने सभी को कांटे की टक्कर दी, पर ट्रॉफी के इतने करीब आकर वे इसे जीतने से चूक गई हैं. 

12:24 AM (3 वर्ष पहले)

करण कुंद्रा ने कंटेस्टेंट्स के इंटीमेंट मोमेंट्स दिखाए

Posted by :- priya shandilya

करण कुंद्रा ने शो में कंटेस्टेंट्स को मजेदार झटका दिया. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को उनके उन मोमेंट्स से राब्ता करवाया जब वे शो में इंटीमेंट बातें कर रहे थे. इस दौरान मुनव्वर ने अंजल‍ि से कहा- सुना है तुम 30 सेकेंड के वीड‍ियोज बनाती हो, मुझे ट्राई करो मैं 30 मिनट तक लास्ट करूंगा. 

Advertisement
12:02 AM (3 वर्ष पहले)

करण-तेजस्वी ने लॉक अप में किया 'हम्मा हम्मा'

Posted by :- priya shandilya

लॉक अप में टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने रोमांट‍िक डांस से समा बांध दिया. उन्होंने 'हम्मा हम्मा' गाने पर कमाल का परफॉर्मेंस दिया. साथ ही दोनों ने एक-दूसरे पर एक-एक आरोप लगाए.    

11:51 PM (3 वर्ष पहले)

श‍िवम-सारा की रोमांट‍िक केमिस्ट्री

Posted by :- priya shandilya

टॉप-3 के दूसरे कंटेस्टेंट में अंजल‍ि अरोड़ा का नाम आने के बाद श‍िवम शर्मा थोड़े भावुक हो गए. उन्होंने कहा क‍ि अब वे थोड़े नर्वस और डरे हुए हैं. कंगना ने उन्हें हिम्मत दी जिसके बाद श‍िवम और सारा अली खान ने स्टेज पर अपनी सिजल‍िंंग केमिस्ट्री प्रेजेंट की.  

11:32 PM (3 वर्ष पहले)

प्र‍िंस नरुला नहीं थे लॉक अप के कैदी

Posted by :- priya shandilya

लॉक अप के फिनाले में कंगना रनौत ने बड़ा खुलासा किया है. शो में अब तक कैदी की तरह रहे प्र‍िंस नरुला शो के कैदी थे ही नहीं. कंगना ने बताया क‍ि प्र‍िंस को बालाजी का प्रोजेक्ट मिला है. और वे शो में बाक‍ी कैद‍ियों के राज न‍िकलवाने और परेशान करने शो में आए थे.   

11:13 PM (3 वर्ष पहले)

दिव्या दत्ता के पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं श‍िवम

Posted by :- priya shandilya

शो में धाकड़ के डायरेक्टर रजनीश घई और एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आईं. दिव्या ने श‍िवम को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया. कंगना ने भी श‍िवम की तारीफ में कहा क‍ि वे दिखने में आवारा लगते हो पर हैं जेंटलमेन. 

11:10 PM (3 वर्ष पहले)

कंगना ने लॉक अप में अपने डांस से लगाई आग

Posted by :- priya shandilya

कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस के बाद कंगना रनौत ने लॉक अप में अपने डांस से आग लगाई. उन्होंने अपनी अपकम‍िंंग फिल्म धाकड़ के गाने पर जबरदस्त डांस किया. उनकी यह स‍िजल‍िंंग परफॉर्मेंस बैडएस फिनाले में वाकई फायर थी.   

Advertisement
11:06 PM (3 वर्ष पहले)

मुनव्वर ने को-कंटेस्टेंट्स पर मारा जोक

Posted by :- priya shandilya

स्टैंड अप कॉमेड‍ियन मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप के फिनाले में अपने हुनर से सभी को हंसाया. उन्होंने एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स पर जोक मारे. पूनम पांडे के गुस्से और खुबसूरती से शुरू करते हुए पायल रोहतगी, आज्मा फल्लाह और अंजल‍ि के फिल्टर्स तक. आगे उन्होंने श‍िवम के बाद व‍िनीत के ट्वीट्स पर जोक मारा. 

11:01 PM (3 वर्ष पहले)

मुनव्वर ने की कॉमेडी

Posted by :- Akanksha Tiwari

मुनव्वर का डांस देखने के बाद कंगना ने उनसे लोगों को हंसाने के लिये कहा. कंगना स्क्रीन पर मुनव्वर को तस्वीरें दिखाती गईं और वो सारी तस्वीरों को फनी टैग लाइन देते रहे. इसके बाद कंगना ने कन्टेस्टन्ट पर बनाये अपने मीम भी दिखाये. 

10:58 PM (3 वर्ष पहले)

मुनव्वर-साइशा-अंजल‍ि का धमाकेदार डांस

Posted by :- priya shandilya

लॉक अप में लॉक अप में मुनव्वर फारुकी, साइशा श‍िंदे और अंजल‍ि के लव ट्रायंगल को एक बार फिर याद दिलाने के बाद तीनों ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.पहले मुनव्वर का सोलो डांस हुआ उसके बाद तीनों ने 'इट्स द टाइम टू डिस्को' गाने पर ताल से ताल मिलाया.   

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

लॉक अप की आलीशान ट्रॉफी की गई प्रेजेंट

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत ने लॉक अप के विनर ट्रॉफी को पेश किया. कंगना ने बताया क‍ि इस ट्रॉफी को जीतने के लिए अभी कंटेस्टेंट्स को थोड़ी और मशक्कत करनी पड़ेगी. एक्ट्रेस ने सबसे पहले मुनव्वर फारुकी के खेल के बारे में फीडबैक लिया. 

10:43 PM (3 वर्ष पहले)

कंगना की फैन हैं आजमा की मां

Posted by :- priya shandilya

कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के बाद कंगना रनौत ने एक-एक कर कंटेस्टेंट्स से बात की. इस बीच आजमा की मां ने बताया क‍ि वे कंगना की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने आजमा की परफॉर्मेंस की तारीफ की साथ ही कहा क‍ि कोई भी जीते वे खुश होंगी. 

Advertisement
10:38 PM (3 वर्ष पहले)

प्रिंस-शिवम और मुनव्वर की परफॉर्मेंस

Posted by :- Akanksha Tiwari

ग्रैंड फिनाले का आगज प्रिंस नरूला, शिवम शर्मा और  प्रिंस नरूला की डांस परफॉर्मेंस से हुआ. तीनों ने ही मुंडा कमाल गाने पर डांस किया. मजेदार डांस इतना एंटरनेटनिंग है कि पूरे फिनाले की कल्पना करना मुश्किल हो रहा है. 

10:35 PM (3 वर्ष पहले)

लॉक अप का शानदार आगाज

Posted by :- Akanksha Tiwari

कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज में लॉक अप के ग्रैंड फिनाने का आगाज किया. फिनाले आते ही कंगना ने शो को ट्रोल करने वाले को बेबाकी से जवाब दिया. कंगना ने शो के टॉप 6 की फाइलिस्ट की तारीफ भी की. ये तो बस आगाज है. आगे देखते हैं कि फिनाले पर और कितनी धूम मचने वाली है. 

10:20 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा के गाने पर पायल का डांस

Posted by :- Akanksha Tiwari

महज चंद मिनट का इंतजार और फिर लॉक अप के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो जायेगा. ग्रैंड फिनाले पर फैंस को पायल रोहतगी पर प्रियंका चोपड़ा के गाने देसी गर्ल पर डांस करती दिखाई देने वाली हैं. देसी गर्ल पर पायल काफी एनर्जी के साथ डांस करने वाली हैं, उन्हें देख कर शायद ही कोई होगा जो खुद को डांस करने से रोक पायेगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)


 

9:49 PM (3 वर्ष पहले)

तेजस्वी से ज्यादा किसे पसंद करते हैं करण?

Posted by :- Akanksha Tiwari

लॉक अप के ग्रैंड फिनाले पर एक बार फिर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की नोंक-झोक देखने को मिलेगी. कंगना के सामने तेजस्वी बताती हैं कि करण को उनसे ज्यादा फोन से प्यार है. करण कहते हैं कि वो फोन पर भी तेजस्वी को ही देखते हैं. इन दोनों की नोंक-झोक लॉक अप के फिनाले को दिलचस्प बनाने वाली है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

9:21 PM (3 वर्ष पहले)

परम सुंदरी पर पूनम पांडे का डांस 

Posted by :- Akanksha Tiwari

लॉक अप के ग्रैंड फिनाले पर पूनम पांडे परम सुंदरी गाने पर डांस करने वाली हैं. पूनम ने परम सुंदरी पर ना सिर्फ बेहतरीन डांस किया, बल्कि कमाल के एक्सप्रेशन भी दिये. पूनम पांडे का डांस देख कर कई लोगों के दिलों की धड़कनें तेज होना लाजमी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

Advertisement
8:59 PM (3 वर्ष पहले)

किसे विनर बनायेंगी कंगना रनौत?

Posted by :- Akanksha Tiwari

लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. लॉक अप ग्रैंड फिनाले के लिये 18 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किये हैं. पर शो के विनर का फैसला जनता के वोट नहीं, बल्कि क्वीन कंगना रनौत करेंगी. अब देखते हैं कि कंगना लॉक अप का विनर किसे चुनती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

कंगना-दिव्या ने साथ लगाये ठुमके

Posted by :- Akanksha Tiwari

लॉक अप के ग्रैंड फिनाले पर कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ और उसके लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'शी इज ऑन फायर' का प्रमोशन करती दिखेंगी. कंगना के साथ दिव्या दत्ता भी 'शी इज ऑन फायर' पर डांस करके स्टेज पर आग लगाने वाली हैं. जिसमें शो के बाकी कंस्टेंट्स दोनों एक्ट्रेसेस का साथ देते दिखाई देंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

8:24 PM (3 वर्ष पहले)

ग्रैंड फिनाले पर अंजली अरोड़ा की धमाकेदार परफॉर्मेंस

Posted by :- Akanksha Tiwari

लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में सोशल मीडिया सेंसेशन अंजली अरोड़ अपनी डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाली हैं. ग्रैंड फिनाले पर अंजली डीजे वाले बाबू सॉन्ग पर अपने कदम थिरकाती दिखाई देंगी. अंजली की परफॉर्मेंस देख कर ग्रैंड फिनाले देखने की बेताबी बढ़ गई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)


 

7:52 PM (3 वर्ष पहले)

दिव्या दत्ता ने शिवम शर्मा को बताया Badass

Posted by :- Akanksha Tiwari

लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में दिव्या दत्ता भी नजर आने वाली हैं. कंगना रनौत के शो पर दिव्या ने शिवम शर्मा को Badass बताया है. दिव्या के मुंह से खुद की तारीफ सुनकर शिवम ने उनकी तारीफ में एक शायरी भी कही. शो का विनर कोई भी हो, लेकिन शायरी के विनर तो शिवम ही हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

7:11 PM (3 वर्ष पहले)

लॉक अप की गर्ल्स गैंग ने डांस से किया कमाल 

Posted by :- Akanksha Tiwari

लॉक अप का ग्रैंड फिनाले कितना शानदार होने वाला है. इसका अंदाजा आप पायल रोहतगी, अंजली अरोड़ा और अज्मा फल्लाह के धमाकेदार डांस से लगा सकते हैं. ग्रैंड फिनाले की रात लॉक अप की तीनों ही हसीनाएं नदियों पार गाने पर अपने डांस मूव्स से फैंस को एंटरटेन करने वाली हैं. बस कुछ घंटों का इंतजार फिर होगा लॉक अप के ग्रैंड फिनाले का ग्रैंड आगाज. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

Advertisement
7:00 PM (3 वर्ष पहले)

लॉक अप की ट्रॉफी का लुक रिवील

Posted by :- Hansa Koranga

लॉक अप की ट्रॉफी कैसी होगी, इससे अब पर्दा हट चुका है. कंगना के शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें क्वीन कंगना रनौत ने बताया कि लॉकअप के पहले सीजन की चमचमाती ट्रॉफी कैसी होगी. अब बस इंतजार है ट्रॉफी को उठाने वाले शख्स का. कौन बनेगा लॉक अप का पहला विनर...  बस कुछ घंटों में होगा खुलासा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

Advertisement
Advertisement