scorecardresearch
 

'इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन 4' की व‍िनर बनीं उर्वी शेट्टी, मिला ये प्राइज

मुंबई की उर्वी शेट्टी ने टेलीविजन शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन' चौथे सीजन का खिताब जीत लिया है.

Advertisement
X
उर्वी शेट्टी
उर्वी शेट्टी

मुंबई की उर्वी शेट्टी ने टेलीविजन शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन' चौथे सीजन का खिताब जीत लिया है. उनका कहना है कि यह अनूठा अनुभव रहा है, जिससे उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली. विजेता के रूप में, उन्हें वायकॉम 18 और एक्सीड एंटरटेनमेंट के साथ एक साल का कॉट्रेक्ट मिला है. इसके साथ ही उन्हें हांग-कॉग में ड्रीम क्रूज का दो रात और तीन दिन का स्टे और गोल्ड्स जिम से एक ब्लैक मेंबरशिप कार्ड भी मिला है.

View this post on Instagram

DID YOU LIKE MY LOOK? 🤗 How was my performance? 🤗❤️😍 . . PC: @ekansh_katiyar 🙏 Editor: @arpitr93 ❤️ Thank you so much!! . . HA- @makeupandhairbyshaila ❤️ . . . #mtv #intm #urvishetty #urvi #indiasnexttopmodel#shoot #love #life #makeover #transformation #newhair #bob #new #happy #happyme #Red #Indian #stage #dancer #mumbai #India #bollywood

Advertisement

A post shared by URVI SHETTY (@urvishetty) on

उर्वी शेट्टी ने कहा, "इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन' इस प्रकार का अनुभव रहा, जिससे मुझे अपना टैलेंट बाहर लाने और साथ ही कमजोरियों से उबरने में मदद मिली."

उन्होंने कहा, "यह बड़ी जीत मेरे माता-पिता और शो के निर्माताओं के निरंतर समर्थन के बिना संभव नहीं थी, जिससे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिला."

उर्वी की जीत पर टिप्पणी करते हुए शो की जज मलाइका अरोड़ा ने कहा, "मुझे उर्वी की जीत पर बहुत गर्व है.  वह सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक रही हैं." उन्होंने कहा, "उर्वी ने आत्मविश्वास के साथ चुनौतीयों को अपनाया और इसके लिए मैं उसकी सराहना करती हूं." निशा यादव और रुशाली यादव इस प्रतियोगितामें फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहीं.

Advertisement
Advertisement