scorecardresearch
 

7 साल के बच्चे के नहीं हैं दोनों हाथ, DID LiL Masters में किया गजब का डांस, हुनर और जज्बा देख दंग रह गए जजेस

'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' की जज मौनी रॉय ने शो के एक कंटेस्टेंट के डांस की झलक फैंस संग शेयर की है. 7 साल के नन्हे बच्चे का डांस देखकर खुद मौनी भी इमोशनल हो जाती हैं.

Advertisement
X
मौनी रॉय, रेमो डिसूजा (कंटेस्टेंट के साथ)
मौनी रॉय, रेमो डिसूजा (कंटेस्टेंट के साथ)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंटेस्टेंट्स का डांस देखकर दंग रह गए जजेस
  • मौनी रॉय हुईं इमोशनल

डांस बेस्ड रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' टीवी की दुनिया का एक ऐसा पॉपुलर शो है, जिसमें नन्हे डांसर अपने शानदार डांसिंग स्किल्स से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. डांसिंग रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' एक बार फिर से टीवी की दुनिया में धमाकेदार दस्तक देने को तैयार है. शो के ऑन एयर होने से पहले ही नन्हे डांसर्स फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. अब शो के ऐसे अद्भुत डांसर का वीडियो सामने आया है, जिसका जज्बा और हुनर देखकर आपको भी इस मासूम बच्चे पर गर्व होगा. 

नन्हे बच्चे ने कायम की बड़ी मिसाल

दरअसल, शो की जज मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बच्चे के ऑडिशन का वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. यकीन मानिए बच्चे का हुनर और जिंदादिली देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजस्थान के मकराना के रहने वाले नन्हे अहमद राजा के दोनों हाथ नहीं हैं. लेकिन फिर भी उन्होंने जिंदगी से हार नहीं मानी. वे दोनों हाथ न होने के बावजूद भी शानदार डांस करते हैं.

Kangana Ranaut के लॉक अप से इस 'कैदी' को मिली रिहाई, पहले ही हफ्ते हुए एलिमिनेट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

न्यूड लिपस्टिक-स्मोकी आईलाइनर और मैटेलिक कलर की शॉर्ट ड्रेस में ऐसी दिखीं जाह्नवी कपूर! 

 अहमद का डांस देखकर नम हुईं मौनी की आंखें

'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' के ऑडिशन में जिसने भी अहमद राजा का डांस देखा वो बस देखता ही रह गया. अहमद की जिंदादिली और डांस के लिए लगन देखकर जजेस की आंखें भी नम हो गईं. हमें यकीन है कि अहमद का डांस और हौसला देखने बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. 

Advertisement

अहमद के पिता कहते हैं- लोग उन्हें कहते थे कि उनका बेटा कुछ करने वाला नहीं है, इसे अनाथ आश्रम में भेज दो. लेकिन मैंने बोला क‍ि इसको डांसर बनाकर छोड़ूंगा. बच्चे का डांस देखकर रेमो कहते हैं- आज पता चला मैं कितना छोटा डांसर हूं. वहीं, मौनी रॉय भी नम आंखों से बच्चे से कहती हैं- आप कर सकते हो तो कोई भी कर सकता है. 
 

 

Advertisement
Advertisement