scorecardresearch
 

Mouni Roy Haldi Ceremony: दोस्तों ने जमकर लगाई मौनी रॉय-सूरज नांबियार को हल्दी, सामने आया मेहंदी सेलिब्रेशन का वीडियो

गोवा में मौनी रॉय डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं. फैन्स इनके सेलिब्रेशन के फोटोज-वीडियोज देख काफी खुश हो रहे हैं. इंटरनेट पर मौनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस एक बड़ी सी तांबे की उर्ली में गेंदे के फूलों के बीच बैठी नजर आ रही हैं. साथ ही सूरज भी बैठे हैं. दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी हुई शुरू
  • सूरज के नाम की मेहंदी लगवाती नजर आईं मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग 27 जनवरी को सात फेरे लेने वाली हैं. 'नागिन' एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर मौनी की हेल्दी और मेहंदी सेरेमनी फोटोज-वीडियोज सामने आई हैं. गोवा में मौनी रॉय डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं. फैन्स इनके सेलिब्रेशन के फोटोज-वीडियोज देख काफी खुश हो रहे हैं. इंटरनेट पर मौनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस एक बड़ी सी तांबे की उर्ली में गेंदे के फूलों के बीच बैठी नजर आ रही हैं. साथ ही सूरज भी बैठे हैं. दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. 

वायरल हो रहे फोटोज-वीडियोज
मेहंदी सेरेमनी इस समय चल रही है. मौनी ने येलो लहंगा पहना है, जिसपर जरी का गोल्डन काम हुआ है. बालों को खुला रखा है और कुंदन मांग टीके और ईयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया है. हाथों पर सूरज के नाम की मेहंदी लगवाते हुए मौनी रॉय एक्टर अर्जुन बिजलानी संग बूमेरैंग वीडियो में पोज दे रही हैं. इसके साथ ही अर्जुन बिजलानी के एक फैन पेज ने कई वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिसमें एक्टर अपने दोस्तों और मौनी के परिवार वालों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. 27 जनवरी को मौनी, सूरज की हो जाएंगी. फैन्स शादी के दौरान की फोटोज और वीडियोज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by LAAM (@laamloves)

 

 

 

 

शादी से पहले मौनी और सूरज पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों ही गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए रवाना हुए थे. मौनी की पहली मुलाकात सूरज से साल 2019 में हुई थी. न्यू ईयर के मौके पर दुबई के नाइटक्लब में दोनों मिले थे. सूरज, दुबई में ही रहते हैं. शादी के बाद शायद मौनी दुबई शिफ्ट हो जाएंगी. हालांकि, मौनी ने सूरज संग अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की. न ही दोनों में से किसी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर शादी के बारे में बताया था. 

Advertisement

Mouni Roy के मुंबई रिसेप्शन पर कोरोना का असर! पार्टी कैंसल होने की चर्चा

हाल ही में मौनी रॉय को पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया था. वह एक ब्यूटी पार्लर के बाहर नजर आई थीं. इस दौरान जब पैपराजी ने उन्हें शादी के लिए बधाई दी तो एक्ट्रेस ने धन्यवाद कहकर शादी की बात की पुष्टी की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. पिछले साल से ही मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की बातें लोगों के बीच चर्चा में आई हुई थीं. और अब दोनों आखिरकार पति-पत्नी के बंधन में बंध रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement