scorecardresearch
 

काम पर लौट रहे मोहित मलिक बोले- 'बैठकर इंतजार नहीं कर सकता, घर चलाना है'

मोहित मलिक ने कहा, "मैं अपने बेटे एकबीर के साथ काफी व्यस्त था. मैं शुरुआत के दो महीने घर पर रहना चाहता था जो रहा भी. अब मैं काम पर वापसी करना चाहता हूं. मैं लोगों से मिल रहा हूं. स्टोरीज पढ़ रहा हूं. अगर मुझे कुछ अच्छा लगता है कि तो मैं उस पर जरूर काम करना पसंद करूंगा." बता दें कि मोहित मलिक अप्रैल के महीने में पिता बने हैं.

Advertisement
X
मोहित मलिक
मोहित मलिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहित काम पर लौटने को तैयार
  • मोहित बोले- बैठकर इंतजार नहीं कर सकता

टीवी एक्टर मोहित मलिक कुछ समय पहले ही पिता बने हैं. अब एक्टर अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर पैटरनिटी ब्रेक के बाद काम पर वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं. एक्टर इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मोहित मलिक का कहना है कि घर पर वह खाली नहीं बैठ सकते. घर चलाने के लिए उन्हें कमाना होगा, जिसके लिए उन्हें घर से बाहर जाना होगा. 

मोहित ने कही यह बात

मोहित मलिक ने कहा, "मैं अपने बेटे एकबीर के साथ काफी व्यस्त था. मैं शुरुआत के दो महीने घर पर रहना चाहता था जो रहा भी. अब मैं काम पर वापसी करना चाहता हूं. मैं लोगों से मिल रहा हूं. स्टोरीज पढ़ रहा हूं. अगर मुझे कुछ अच्छा लगता है तो मैं उस पर जरूर काम करना पसंद करूंगा." बता दें कि मोहित मलिक अप्रैल के महीने में पिता बने हैं. 

घर पर बेबी का होना, सेट पर बिना मास्क शूटिंग करना, सेट से वापस घर बेबी के सामने आने में काफी रिस्क है. यही वजह है जिसके कारण मोहित काम पर वापसी को लेकर थोड़ा डगमगा रहे हैं. मोहित कहते हैं कि मैं थोड़ा डर रहा हूं. लेकिन दिन के आखिर में हमें काम करना होगा. मुझे सेट पर वापसी करनी होगी और घर चलाना होगा. मुझे काम करने से मतलब है. सभी का वैक्सीनेशन भी जल्द से जल्द पूरा होगा. सभी सावधानियां बरतूंगा. 

Advertisement

कैसे रोहित रॉय ने किया ट्रांसफॉर्मेशन? बोले- कोई जादू की गोलियां नहीं लीं

मोहित आगे कहते हैं कि उम्मीद करता हूं कि कुछ न हो, लेकिन सेट पर मुझे थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. आप घर बैठे यह नहीं सोच सकते हैं कि मैं काम शुरू करूंगा. आपको करना होगा. अगर मैं काम नहीं करूंगा तो मेरा घर कौन चलाएगा? मुझे बाहर निकलना होगा और काम करना होगा. आप घर नहीं बैठ सकते और केवल इंस्टाग्राम नहीं चला सकते. कमाने के लिए बाहर निकलना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement