scorecardresearch
 

'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' फेम आशीष कपूर ने की गुपचुप सगाई, मंगेतर संग कराया टैटू

आशीष ने इंस्टाग्राम पर अपना बायो भी बदल लिया है. उन्होंने 'टेकन' लिखते हुए रिंग की इमोजी बनाई है. हालांकि, आशीष ने इस पर कोई बयान नहीं जारी किया है और न ही फैन्स को किसी भी बारे में जानकारी दी है. आशीष ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह पर्ल ग्रे संग कंधे पर टैटू करवाए नजर आ रहे हैं. दोनों ने कंधे पर एक तारीख लिखवाई है.

Advertisement
X
आशीष कपूर
आशीष कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आशीष ने रचाई गुपचुप सगाई
  • पर्ल ग्रे संग कराया सेम टैटू
  • क्या दोनों कर चुके हैं शादी?

कई बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने गुपचुप सगाई कर फैन्स को झटका दिया है. इस लिस्ट में अब एक और सेलिब्रिटी का नाम शामिल हो चुका है. खबरों के मुताबिक, 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' फेम आशीष कपूर ने गुपचुप सगाई कर ली है. दुनिया से इन्होंने यह बात छिपाई, लेकिन हाल ही में एक्टर ने पोस्ट के जरिए फैन्स को खुशखबरी दी है. प्रोड्यूसर पर्ल ग्रे संग आशीष ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ने कंधे पर एक जैसा टैटू कराया हुआ है. 

आशीष ने की गुपचुप सगाई
आशीष ने इंस्टाग्राम पर अपना बायो भी बदल लिया है. उन्होंने 'टेकन' लिखते हुए रिंग की इमोजी बनाई है. हालांकि, आशीष ने इस पर कोई बयान नहीं जारी किया है और न ही फैन्स को किसी भी बारे में जानकारी दी है. आशीष ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह पर्ल ग्रे संग कंधे पर टैटू करवाए नजर आ रहे हैं. दोनों ने कंधे पर एक तारीख लिखवाई है. साथ ही लिखा है, "मरते दम तक साथ." इसके साथ ही कैप्शन में आशीष ने नजर न लगने वाली इमोजी बनाई है और क्रॉस उंगली की हुई एक इमोजी शेयर की है. 

खबरों की मानें तो पर्ल ग्रे और आशीष दोनों ही कुछ समय पहले वेकेशन के लिए साथ गए थे. आशीष का इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का प्रूफ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र का कहना है कि कुछ समय पहले ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद से ही दोनों साथ हैं और क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों का ही रिलेशनशिप के प्रति काफी मैच्योर अप्रोच है. लाइफ को लेकर भी दोनों एक जैसी सोच रखते हैं. दोनों ही एक-दूसरे के साथ कम्पैटिबल हैं और अच्छी तरह जेलअप होते हैं.

Advertisement

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 में भूमिका गुरुंग की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार 

मालूम हो कि र भारत के सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' में भूमिका गुरुंग की धमाकेदार एंट्री हो गई है. आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि सीरियल की कहानी में आगे चलकर वो एक पैरेलल लीड के रूप में नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement