सीरियल निमकी मुखिया में अपने नटखट और चुलबुले अंदाज से एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. अब भूमिका ने मीरा बनकर सभी का दिल जीतने की तैयारी कर ली है. स्टार भारत के सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' में भूमिका गुरुंग की धमाकेदार एंट्री हो गई है. आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि सीरियल की कहानी में आगे चलकर वो एक पैरेलल लीड के रूप में नजर आएंगी.
प्रतिज्ञा 2 में मीरा का किरदार निभा रहीं भूमिका
इस खुशी को जाहिर करते हुए भूमिका ने कहा कि, "मीरा का जो किरदार है वो बहुत ही स्ट्रांग किरदार है. वो बहुत ही चुलबुली और आज के जमाने की लड़की है. उसको देखकर एकदम पॉजिटिव फीलिंग आएगी. कभी किसी को खुश करने के लिए झूठ बोलना पड़े तो वो बोल देती है. इस टाइप की लड़की है मीरा. बेचारी टाइप की तो बिलकुल भी नहीं है. मीरा को सब पसंद करेंगे और आगे चलकर बहुत बड़ा ट्विस्ट आएगा जिसमें मीरा एक पैरेलल लीड के रूप में उभरेगी. पैरेलल लीड का जब किरदार आता है तो वो सिर्फ एंट्री नहीं बल्कि काफी कुछ बदलाव के साथ आता है. ये जानने के लिए आपको शो देखना होगा."
साथ ही भूमिका ने ये भी कहा कि, "निमकी का किरदार बिलकुल अलग था, वो एक इंस्पिरेशनल किरदार था. मीरा जो है वो बहुत प्यारी सी, चुलबुली और क्यूट है, जिसको देखकर सभी को उससे प्यार हो जाएगा. कुछ-कुछ चीजें ही हैं जो मीरा और निमकी की मिलती-झूलती हैं. जो लोग निमकी को देख चुके हैं वो शायद मीरा को उससे कनेक्ट कर सकेंगे. बाकी मीरा एकदम अलग है, उसका चाल-चलन अलग है, बोलचाल अलग है, कहानी भी अलग है और मीरा के किरदार में मैंने भूमिका वाला एलिमेंट भी डाला है, वो भी आप लोगों को देखने को मिलेगा."
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से फिल्म, टीवी, वेब सीरीज और ऐड की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है, जिसके चलते सीरियल 'प्रतिज्ञा 2' की शूटिंग दादरा और नगर हवेली के सिलवासा शहर में हो रही हैं. शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि, "देखिए मनोरंजन तो पहुंचना पड़ेगा ऑडियंस को, उसके लिए शूटिंग भी करनी पड़ेगी. बस इसीलिए हम लोग अपने घरों से दूर रह रहे हैं, अपने परिवार से दूर रह रहे हैं, जिनसे हम प्यार करते हैं उनसे दूर रहकर बस यहां शूटिंग ही कर रहे हैं. अच्छी तरह से सेफ्टी को ध्यान में रखकर बस अपना काम कर रहे हैं, ताकि आप लोग घर में रहकर मनोरंजन कर सकें."
भूमिका को कैसे लगा था एक्टिंग का चस्का?
एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले भूमिका गुरुंग 9-5 की जॉब किया करती थी. प्रतिज्ञा सीजन 1 के बारे में उन्होंने सिर्फ सुना था लेकिन सीरियल देखने का उन्हें कभी समय नहीं मिल पाया. जब उन्हें प्रतिज्ञा 2 में मीरा का किरदार निभाने का मौका मिला तब उन्होंने सीरियल प्रतिज्ञा 1 के बारे जाना और पूरा होमवर्क करके इस सीरियल में एंट्री ली है.
एक्टिंग का चस्का भूमिका गुरुंग को कैसे लगा इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से था. परिवार का कोई भी फंक्शन होता था तो सबसे पहले मैं ही पार्टिसिपेट करती थी. हर जगह मैं ही नाचती-गाती थी. मेरे जो पापा हैं, मैं उनकी फेवरेट हूं. उन्होंने फैसला किया मुझे एक्टिंग में डालने का. पढ़ाई-लिखाई करने के बाद मैंने नौकरी इसलिए की क्योंकि मुझे पॉकेट मनी की जरूरत थी और घर से पैसे भी नहीं लेने थे.
शुरू से ही मैं बहुत ही स्वतंत्र किस्म के इंसान ही हूं. पापा ने जॉब करने की मंजूरी भी दे दी. उसी दौरान मेरे पापा ने ही मेरी कुछ तस्वीरें खींची और हर जगह भेज दीं. फिर कॉल्स आने लगी ऑडिशंस की. उस समय मैं नौकरी कर रही थी तो मैंने सोचा भी कि एक्टिंग में काम करुं या नहीं, क्योंकि ये लाइन भी बहुत अनसर्टेन है. कभी काम हुआ, कभी नहीं हुआ. फिर मैंने सोंचा की ट्राई कर लेना चाहिए और करते-करते यहां तक पहुंच गई."
भूमिका ने बॉयफ्रेंड संग लव स्टोरी का किया खुलासा
सीरियल प्रतिज्ञा 2 में भूमिका खुशियां फैलाने वाली लड़की बनी हैं, तो वहीं रियल लाइफ में ही भूमिका की जिंदगी में भी खुशियों ने दस्तक दे दी है. बॉयफ्रेंड स्नैग अपनी लॉकडाउन वाली लव स्टोरी के बारे में उन्होंने बताया, "लॉकडाउन में तो कई जगह ये छप भी गया है कि हमने शादी भी कर ली है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है. हमारा प्यार लॉकडाउन वाला नहीं था, लॉकडाउन जब खुल गया था उसके बाद हमारा प्यारा शुरू हुआ.
मेरे जो लाइफ पार्टनर हैं उनका नाम शेखर मल्होत्रा है. हम बहुत खुशनसीब हैं कि उनके जैसा कोई मुझे मिला है, क्योंकि मेरा जो अतीत रहा है उससे निकलने में मैंने बहुत समय लगा दिया. लेकिन अब जिस जगह पर मैं हूं, बहुत शान्ति से हूं और बहुत खुश हूं. वो कहते हैं ना जब आप सही इंसान से मिलते हैं तो आपको एहसास हो जाता है और अंदर से आवाज आती है कि यही वो इंसान है. वो आवाज मेरे अंदर से आ चुकी है और काफी कठिनाइयों से मैं अपने पिछले रिश्ते से बाहर निकलकर यहां तक आई हूं. काफी खुश हूं मैं, क्योंकि शेखर बहुत ही अच्छे इंसान हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक-डेढ़ साल में सभी को सरप्राइज भी मिल जाएगा."