दंगल टीवी के सीरियल 'मन अति सुंदर' में हर बार नए ट्विस्ट को दिखाया जाता है. साल 2023 में आया ये शो दर्शकों को काफी पसंद आता है क्योंकि इसमें दिखाई गई कहानी लोगों के साथ काफी करीब से कनेक्ट कर जाती है. शो की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक ऐसा जीवनसाथी चाहती है जो उसे उसके बाहरी रूप से नहीं बल्कि अंदरूनी खूबसूरती, स्वभाव और उसकी सोच से प्यार करे.
शो में अबतक उसे उसका चाहने वाला मिल गया है जिसके साथ वो अपनी कहानी को आगे बढ़ाती है. शो में दिव्यम नाम के लड़के से उसे प्यार हो जाता है जो उसे भी उतना ही प्यार करता है. अब सीरियल में एक नया ट्विस्ट लाया गया है.
दिव्यम की जान खतरे में
सीरियल में मनन जोशी जो दिव्यम का किरदार निभा रहे हैं उनकी जान को खतरे में दिखाया गया है. उनके घर में एक नागिन है जो दिव्यम की जान लेना चाहती है. वो उसे मारने के कई बहाने और मौके ढूंढती है लेकिन किसी वजह से कामयाब नहीं हो पाती. दरअसल, सीरियल में दिव्यम और राधिका से किसी का एक्सिडेंट हो गया है. उनकी कार के नीचे कोई गलती से आ गया था. तो, नियति जो घर में नौकरानी बनी हुई है, वो दिव्यम की जान लेना चाहती है.
नियती ही असल में नागिन है जो दिव्यम के घर में घुसकर उसे मारकर अपना बदला लेना चाहती है लेकिन ऐन मौके पर वहां राधिका आ जाती है और दिव्यम को बचा लेती है. अब देखना होगा कि क्या नागिन नियति अपने मकसद में सफल हो पाती है या राधिका अपने प्यार को एक बार फिर बचा लेती है.