
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने ब्यूटी टिप्स साझा किया, जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कौन कहता है कॉफी सेहत के लिए हानिकारक होती है, यहां इस टिप के जरिए अपने विलेन को हीरो में बदलें.
मलाइका ने इसके उपयोग के बारे में बताते हुए लिखा, "बॉडी स्क्रब: बचे हुए कॉफी ग्राउंड को कुछ ब्राउन शुगर और नारियल तेल के साथ मिलाएं. इसको धीरे धीरे लगाएं, यह तुरंत और सुगंधित घरेलू स्क्रब के रूप में काम करता है. कॉफी में मौजूद कैफीन में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा को सूरज की क्षति से बचाने में मदद करते हैं. इससे त्वचा भी स्वस्थ रहती है. ![]()
हाल ही में मलाइका ने एलोवेरा के सही उपयोग के बारे में बताया था, उनका कहना है कि वह खुद एलोवेरा इस्तेमाल करती हैं. मलाइका अरोड़ा 46 साल की उम्र में बॉलीवुड की टॉप और न्यूकमर एकट्रेस दोनों को टक्कर दे रही हैं. अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के साथ मलाइका इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि कैसे सही डाइट को लिया जाए.

लॉकडाउन में मलाइका ने बनाए था स्पेशल खाना
जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा तो हर किसी को यही लग रहा था कि कैसे घर में बैठकर अपना वक्त काटे. लेकिन घर पर खाना बनाना एक ऐसा तरीका था जिस सभी ने अपनाया. मलाइका अरोड़ा ने हेल्दी फूड के साथ बेसन के लड्डू भी बनाए. मलाइका अरोड़ा का ये हुनर फैंस को खूब पसंद भी आया.