साल 2020 में कोरोना वायरस का कहर इस कदर टूटा है कि सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में तेजी से फैल रहा है. सभी से सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है. मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के दौरान से ही लोगों को मास्क लगाने, घर पर रहने और फिटनेस का ध्यान रखने के लिए आगाह कर रही हैं. अनलॉक के बाद जिस तरह से लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं वो किसी से छिपा नहीं है. अब मलाइा अरोड़ा ने बताया है कि मास्क लगाना कितना जरूरी है और इसे लगाने का सही तरीका क्या है.
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने तीन तरह से मास्क लगा रखा है. इसमें से वे बता रही हैं कि मास्क लगाने का कौन सा तरीका सही है. एक तस्वीर में मास्क नाक के नीचे से लगा रखा है और दूसरी तस्वीर में मास्क लगा कर उसे पूरा नीचे कर रखा है. दोनों ही तस्वीर पर रॉन्ग का साइन बना है. इसके बाद तीसरी तस्वीर पर मास्क से पूरा मुंह कवर कर रखा है. इस तस्वीर पर ग्रीन टिक का मार्क बना हुआ है मतलब मास्क लगाने का वो तरीका सही है.
View this post on Instagram
Please wear a mask n wear it the correct way . Protect urself and others 🙏 @my_bmc
आलिया भट्ट ने शेयर की बचपन की तस्वीर, कहा- थोड़ा प्यार भी बांटिए
ऐश्वर्या-आराध्या को अस्पताल से मिली छुट्टी, अमिताभ बोले- खुशी के आंसू आ गए
मलाइका अरोड़ा ने तस्वीर के माध्यम से काफी सरल तरीके से लोगों को आगाह करने के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ''कृप्या मास्क लगाएं. और सही तरीके से लगाएं. अपने आप की और दूसरों का बचाव करें.'' मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने एक्ट्रेस द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा की.
योग करने को करती हैं प्रेरित
बता दें कि मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन टाइम से प्रशंसकों संग सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई हैं. वे इस दौरान अपने बेटे अरहान खान संग क्यूट बॉन्डिंग की फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसी के साथ वे अपने प्यारे डॉगी के साथ भी वे फोटोज शेयर करती हैं. इसके अलावा वे अपने कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं जिसमें फैन्स को योग की टैक्निक्स सिखाती नजर आती हैं.