पॉपुलर टीवी शो फैंस का एंटरटेनमेंट बनाए हुए है. शो के प्लॉट को लेकर काफी चर्चा है. वहीं स्टार्स की एक्टिंग भी छाई हुई है. इन दिनों शो में समर की नंदनी के साथ लव स्टोरी को दिखाया जा रहा है. वनराज (समर के पिता) समर के प्यार के खिलाफ हैं. वहीं मां अनुपमा समर का सपोर्ट बनकर खड़ी है.
समर ने किया तांडव
अब शो में महाशिवरात्रि स्पेशल एपिसोड आने वाला है. शो में समर परिवार के खिलाफ अपने गुस्से को तांडव करके जाहिर करेंगे. दरअसल, वनराज के साथ साथ समर की दादी भी उसके प्यार के खिलाफ हैं. दोनों नहीं चाहते कि समर और नंदनी का रिश्ता आगे बढ़े. वनराज ने समर को साफ साफ इस रिश्ते को खत्म करने के लिए बोल दिया है.
इसी सब के बीच एक और ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, नंदनी कभी मां नहीं बन सकती और समर ने ये बात अनुपमा से भी छुपाई. जब ये बात अनुपमा को पता चलेगी तो वो शॉक्ड हो जाएगी.
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर नंदनी को महाशिवरात्रि के सेलिब्रेशन के लिए इंवाइट करता है. लेकिन नंदनी के आने से वनराज खुश नहीं दिखता और वो समर पर गुस्सा करता है. वहीं समर वनराज से तो कुछ कह नहीं पाता लेकिन वो तांडव परफॉर्म करके अपना गुस्सा जाहिर करता है. इसी के साथ वो नंदनी के लिए अपने प्यार को भी जाहिर करता है. अनुपमा और नंदनी भी समर को डांस में ज्वॉइन करते हैं.
शो के दूसरे सीन में बा काव्या और वनराज को घर छोड़कर जाने के लिए कहती हैं. वनराज वादा करता है कि वो महाशिवरात्रि के बाद ये घर छोड़कर चला जाएगा. वहीं काव्या घर छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं है.