scorecardresearch
 

17 साल बाद लौटेगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', स्मृति ईरानी बनीं तुलसी, पुरानी स्टारकास्ट से कौन करेगा वापसी?

फैंस का पसंदीदा शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 17 साल बाद लौट रहा है. खुशी की बात ये है कि शो में लीड रोल पुरानी स्टारकास्ट निभा रही है. स्मृति ईरानी टीवी पर कमबैक कर रही हैं. वो शो में तुलसी का किरदार निभाएंगी. अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में नजर आएंगे. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

टीवी का आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 17 साल बाद लौट रहा है. ये न्यूज जबसे सामने आई है टीवी लवर्स के बीच जश्न का माहौल है. फैंस इस शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग इसलिए भी एक्साइटेड हैं क्योंकि सालों बाद स्मृति ईरानी एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं.

Advertisement

वो शो में अपने पुराने रोल को फिर से जीवंत करेंगी. स्मृति शो में तुलसी का आइकॉनिक किरदार निभाएंगी. अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक, शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर और भी कई अपडेट सामने आए हैं. जानते हैं इनके बारे में.

टीवी पर स्मृति की वापसी
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इंडियन टीवी के सबसे लंबे चले शो में गिना जाता है. ये 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक चला था. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेकंड सीजन 3 जुलाई 2025 से लौटेगा. सालों बाद स्मृति और अमर स्क्रीन शेयर करेंगे. एकता कपूर शो को प्रोड्यूस कर रही हैं. क्योंकि पहले सीजन में अमर ने कुछ एपिसोड करने के बाद शो को छोड़ दिया था. फिर उन्हें रॉनित रॉय ने रिप्लेस किया था. एक बार दोबारा शो संग जुड़कर अमर उपाध्याय खुश हैं. सुनने में आया है शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय के अलावा मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना भी नजर आएंगी. सीक्वल के लिए वो एक्सटेंडेड प्रोमो वीडियो बनाएंगे.

Advertisement

जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच जारी शूटिंग
इंडिया फॉरम की रिपोर्ट में बताया गया है कि शो की शूटिंग चल रही है. स्मृति कड़ी सुरक्षा के बीच शूट कर रही हैं. वो Z प्लस सिक्योरिटी के बीच शूट कर रही हैं. हर किसी को सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा है. सेट पर मौजूद लोगों को फोन का इस्तेमाल करने की मनाही है. अमर, स्मृति और एकता कपूर को छोड़ सभी के फोन टैप किए जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के एपिसोड को लिमेटेड रखा जाएगा. ये 150-200 एपिसोड की सीरीज होगी. 

एक्टर से राजनेता बनीं स्मृति के कमबैक को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. वो 2003 में बीजेपी में शामिल हुई थीं. तो आप कितने एक्साइटेड हैं इस शो के लिए?
 

Live TV

Advertisement
Advertisement