scorecardresearch
 

Dheeraj Dhoopar ने भारी मन से 'कुंडली भाग्य' को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह

शो छोड़ने के साथ ही धीरज धूपर ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर का शुक्रिया भी अदा किया है. वो कहते हैं कि मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने शो छोड़ दिया है. धीरज बताते हैं कि वो असल जिंदगी में कुंडली भाग्य के करण जैसे ही हैं.

Advertisement
X
धीरज धूपर
धीरज धूपर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 सालों में कुंडली भाग्य का हिस्सा थे धीरज
  • शो के लिये एकता को कहा शुक्रिया

टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) को लेकर निराश करने वाली खबर सामने आई है. काफी वक्त से धीरज धूपर के शो छोड़ने की चर्चा चल रही थी. पर हमेशा ही ऐसी खबरों को अफवाह बताकर इग्नोर कर दिया जाता था, लेकिन इस बार शो के लीड एक्टर को लेकर आई अपडेट बिल्कुल सच है. ये कंफर्म हो चुका है कि ‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा का रोल निभाने वाले धीरज शो को अलविदा कह चुके हैं. 

धीरज ने शो को कहा बाय 
‘कुंडली भाग्य’ टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है, जिसमें करण लूथरा का रोल निभाकर धीरज ने घर-घर अपनी खास पहचान बना ली थी. वहीं 5 साल बाद अब धीरज ने शो छोड़ने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है. धीरज धूपर को लेकर आई इस खबर ने ना जानें कितने लोगों का दिल तोड़ दिया है. पर सच कहें तो ऐसा करना एक्टर के लिये भी आसान नहीं था. 

'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन

ईटाइम्स को दिये गये इंटरव्यू में धीरज ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि मेकर्स से बातचीत करने के बाद उन्होंने शो से बाहर आने का फैसला किया. वो कहते हैं कि कुंडली भाग्य की वजह से उन्हें नेम, फेम और स्टारडम मिला. आगे वो कहते हैं कि उन्हें अपने कैरेक्टर से भी काफी लगाव था. पर शो से आगे बढ़ना स्क्रिप्ट और वक्त की मांग थी, जिस वजह से बातचीत के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. 

Advertisement

फिर दूल्हा बने Khesari Lal Yadav, 'बारात तोहार फिर जाई' गाकर हुए ट्रेंड

शो छोड़ने के साथ ही धीरज धूपर ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर का शुक्रिया भी अदा किया है. वो कहते हैं कि मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने शो छोड़ दिया है. धीरज बताते हैं कि वो असल जिंदगी में कुंडली भाग्य के करण जैसे ही हैं. इसलिये ये कभी मुमकिन नहीं है कि वो अपने किरदार (करण) से दूर रह पाएं. धीरज का कहना है कि उन्होंने काफी भारी मन से शो छोड़ा है, लेकिन यही वक्त है जब वो अपनी नई जर्नी शुरू कर सकते हैं. बस इसीलिये उन्हें कुंडली भाग्य से बाहर आना पड़ा. धीरज धूपर के जाने से शो के फैंस को बड़ा झटका तो लगा है, लेकिन अगर ऐसा करने में उनकी भलाई है, तो हम सब भी खुश हैं. 

Advertisement
Advertisement