करीना और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का सॉन्ग तारीफां चार्टबस्टर में नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. म्यूजिक लर्वस को ये सॉन्ग बेहद पसंद आ रहा है. टीवी की बहू यानि कुंडली भाग्य की प्रीता (श्रद्धा आर्या) पर भी इस गाने का खुमार छाया है.
श्रद्धा आर्या और शाहीर शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे दोनों तारीफां गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शाहीर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों का स्वैग लोगों को दीवाना बना रहा है.
Advertisement
कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज पर हुए अश्लील कमेंट
वीडियो में शाहीर और श्रद्धा के डांस मूव्ज शानदार हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी एकदम परफेक्ट है. व्हाइट टॉप और ब्लैक जींस में श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही हैं. बता दें, श्रद्धा आर्या इन दिनों इंडोनेशिया में हैं.
टॉवल डांस कर रही थी कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस, फिर हुआ कुछ ऐसा?
गौरतलब है कि कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ शो कुंडली भाग्य टीआरपी लिस्ट में पहले या दूसरे पायदान पर होता है. काफी समय में शो ने टीआरपी की रेस में मजबूत पकड़ बना रखी है. कुंडली भाग्य में प्रीता को रोल कर श्रद्धा को काफी पॉपुलैरिटी मिली है. वहीं शाहीर शेख ''कुछ रंग प्यार के ऐसे भी'' सीजन-2 में नजर आए थे.