
टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने 6 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज को इंस्टा पर शेयर किया. पत्नी पूजा बनर्जी, बेटे कृषिव और कुछ करीबी दोस्तों के साथ कुणाल ने बर्थडे एंजॉय किया. इस पार्टी में मोनालिसा, माही विज, सोनया अयोध्या, आकांक्षा खन्ना मौजूद रहे.
कुणाल का बर्थडे सेलिब्रेशन
कुणाल ने अपने बेटे कृषिव संग बर्थडे केक को कट किया. केक कटिंग करते हुए कृषिव कुणाल की गोद में बैठे हुए दिखे. पापा का बर्थडे केक काटते हुए कृषिव काफी एक्साइटेड दिखे. पत्नी पूजा बनर्जी भी वीडियो में नजर आ रही हैं. वीडियो में कृषिव काफी क्यूट नजर आए. कृषिव के साथ कुणाल का ये पहला बर्थडे है. इसलिए भी कुणाल काफी एक्साइटेड हैं.
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म में होंगे धर्मेंद्र-जया बच्चन, जल्द आएगी रॉकी-रानी की प्रेम कहानी
सोशल मीडिया पर टीवी सेलेब्स ने कुणाल को जन्मदिन की बधाई दी. बर्थडे पार्टी में जमकर डांस धमाल हुआ. मोनालिसा और आकांक्षा संग कुणाल ने जलेबी बेबी पर धमाकेदार डांस किया. पत्नी पूजा बनर्जी संग कुणाल का डांस सुर्खियां बटोर रहा है. कुणाल ने पत्नी, बच्चे और दोस्तों संग इस पार्टी को जमकर एंजॉय किया. पूजा ने पति संग कई सारे फोटोज शेयर कर कुणाल को बर्थडे विश किया. पूजा और कुणाल टीवी वर्ल्ड के नामी कपल हैं.

अनीता हसनंदानी के बेटे का नया लुक, मुंडन की फोटो शेयर कर लिखा- टकलू बेबी

बात करें पूजा और कुणाल की तो, दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद अप्रैल 2020 में शादी की. इसी साल अक्टूबर ने उनका बेटा हुआ. कपल सोशल मीडिया पर बेटे संग फोटोज और वीडियो शेयर करता रहता है. वर्कफ्रंट पर कुणाल और पूजा कई शोज का हिस्सा रहे हैं. मैटरनिटी लीव के बाद अब पूजा ने काम करना शुरू कर दिया है.