scorecardresearch
 

9 महीने बाद बच्चों संग मुंबई लौटीं करणवीर बोहरा की पत्नी, हुआ जोरदार स्वागत

वीडियो में करणवीर अपने बच्चों और पत्नी संग घर में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. घर की लॉबी को फूलों से सजाया गया है. फूलों से करणवीर के बच्चों का नाम लिखा गया है. घर के अंदर भी डेकोरेशन की गई है. घर में सभी का जोरदार स्वागत किया गया है.

Advertisement
X
करणवीर बोहरा अपने परिवार के साथ
करणवीर बोहरा अपने परिवार के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 महीने बाद मुंबई लौटी करणवीर की फैमिली
  • घरवालों ने किया जोरदार स्वागत
  • मुंबई आकर खुश टीजे और बच्चे

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी और तीनों बेटियां 9 महीने बाद मुंबई लौटे. मुंबई पहुंचकर जब वे अपने घर में एंट्री करने आए तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. टीजे के लिए सरप्राइज प्लान किया गया था. टीजे और बच्चों को घर लौटने के बाद मिले शानदार वेलकम का करणवीर ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है.

मुंबई लौटने पर करणवीर की फैमिली का जोरदार स्वागत

करणवीर की फैमिली के लिए ये सरप्राइज एक्टर के पैरेंट्स और पड़ोसियों ने ऑर्गनाइज किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए करणवीर ने कैप्शन में लिखा- टीजे और बच्चे 9 महीने बाद घर लौटे और मां-पापा ने इतने खूबसूरत अंदाज में स्वागत किया. हमारे पड़ोसियो विद्या सुनील और उनके बच्चों का भी शुक्रिया जिन्होंने हमारे लिए लॉबी को डेकोरेट किया. आप लोग अद्भुत हैं. वापस आकर अच्छा लगा.

महाभारत फेम अनूप सिंह का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 6 महीने में इतना बदल गए

वीडियो में करणवीर अपने बच्चों और पत्नी संग घर में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. घर की लॉबी को फूलों से सजाया गया है. फूलों से करणवीर के बच्चों का नाम लिखा गया है. घर के अंदर भी डेकोरेशन की गई है. घर में सभी का जोरदार स्वागत किया गया है. करणवीर के बच्चे काफी एक्साइडेट नजर आए. मुंबई वापस लौटने के बाद मानो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है.

Advertisement

44 साल की तनीषा मुखर्जी ने 4 साल पहले फ्रीज कराए एग्स, मदरहुड पर कही ये बात
 

काफी समय से टीजे अपनी तीसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए कनाडा में थीं. इस बीच करणवीर बीच बीच में फैमिली से मिलने के लिए कनाडा जाते रहते थे. करणवीर और टीजे ने दिसबंर 2020 में अपनी तीसरी बेटी जिया का स्वागत किया.

 

Advertisement
Advertisement