टीवी एक्टर रुशद राणा की शादी हो गई है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड केतकी वालावलकर संग सात फेरे लिए. केतकी और रुशद की शादी की पहली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन की पहली झलक बेहद खूबसूरत है. शादी के जोड़े में सजे धजे रुशद और केतकी मेड फॉर ईच अदर लगे.
कुमकुम भाग्य एक्टर की हुई शादी
केतकी यैलो-ग्रीन साड़ी में ब्यूटीफुल ब्राइड लगीं. वहीं व्हाइट कुर्ता पायजामा में दूल्हा बने रुशद हैंडम दिखे. सोशल मीडिया पर कपल की शादी और प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें छाई हुई हैं. केतकी ने अपनी मेहंदी को जमकर फ्लॉन्ट किया. रुशद और केतकी की शादी के फंक्शंस में टीवी वर्ल्ड के जाने माने सितारों में शिरकत की. सीरियल अनुपमा की पूरी कास्ट इस शादी की शान बढ़ाने पहुंची थी.
रुशद और केतकी अपनी शादी के लिए काफी समय से एक्साइटेड थे. अब जाकर दोनों की मोहब्बत को 4 जनवरी 2023 को शादी का नाम मिला है. कपल इस खूबसूरत बंधन में बंधकर खुश है. 43 साल की उम्र में रुशद फिर से दूल्हा बने हैं. कपल की शादी मराठी रीति रिवाजों से हुई. रुशद पारसी हैं और केतकी महाराष्ट्रियन.

कौन हैं केतकी वालावलकर?
रुशद की ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी साल 2010 में हुई थी. पर ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया था. 2013 में उनका तलाक हुआ. शादी टूटने के बाद रुशद की जिंदगी में केतकी वालावलकर आईं. केतकी टीवी के हिट सीरियल अनुपमा की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. केतकी कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. शरद भी सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. रुशद सीरियल कुमकुम भाग्य में नजर आते हैं.
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
रुशद और केतकी की मुलाकात सीरियल अनुपमा के सेट पर हुई थी. वहीं दोनों की दोस्ती हुई और उनका प्यार परवान चढ़ा. रुशद और केतकी की केमिस्ट्री बेहद एडोरेबल है. शादी के वायरल वीडियो में उनकी दमदार केमिस्ट्री की एक झलक देखने को मिलती है. रुशद और केतकी सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें शेयर करने से लेकर प्यार दिखाने से कतराते नहीं हैं.
कौन हैं रुशद राणा?
रुशद सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्हें शो हिप हिप हुर्रे में निभाए गए किरदार राघव के लिए जाना जाता है. रुशद कहता है दिल, ससुराल सिमर का, अनुपमा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बड़े अच्छे लगते हैं,मुस्कान, कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे शोज में दिखे हैं. रुशद फिल्मों में भी नजर आए हैं. वे मोहब्बतें, वीर जारा, रब ने बना दी जोड़ी में काम कर चुके हैं.
रुशद और केतकी को शादी की बहुत बधाई.