scorecardresearch
 

जब कृति सेनन हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, ट्रोल्स ने उड़ाया नाक-स्माइल का मजाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने एक्टिंग करियर में अपनी नाक और स्माइल को लेकर कई बार लोगों के तानों का सामना किया है. एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात करते हुए कृति ने बताया कि वह इस चीज से कैसे उभरीं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृति हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार
  • लोगों की बातों को इगनोर कर आगे बढ़ी कृति

एक्ट्रेस का रंग गोरा होना चाहिए, बॉडी परफेक्ट होनी चाहिए, नाक नक्शे सब परफेक्ट होने चाहिए. अगर एक्ट्रेस के चेहरे में लोगो को कुछ भी अजीब लगता है तो वो उस पर उंगली उठाने लगते है. एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग करना सभी को आम बात लगती है की हीरोइन है तो उसे परफेक्ट दिखना ही चाहिए. कई एक्ट्रेसेस इस चीज से परेशान होकर तरह तरह की सर्जरी भी करा लेती हैं. 

कृति सेनन ने फेस किया है बॉडी शेमिंग

कई एक्ट्रेस ऐसी हैं भी जिन्हे कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. जिसमे से एक एक्ट्रेस कृति सेनन भी हैं. शुरुआती दिनों में कृति को अपने नाक और अपनी स्माइल को लेकर लोगों की कई बातें सुनने को मिली है. हालाकि कृति ने समय के साथ बॉडी शेमिंग से लड़ना सीख लिया है.

15 साल से बॉलीवुड में काम कर रहीं रसिका दुग्गल, OTT ने खोला सक्सेस का रास्ता

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

नाक और स्माइल को लेकर कृति पर उठे सवाल

एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने बताया कि लोग मेरी नाक और स्माइल को लेकर काफी मजाक उड़ाया करते थे.  कहा करते थे की अपने होठ को ठीक करो, अपनी स्माइल को ठीक करो. मुझे लगता है यह चीज़ें हर किसी को सुननी पड़ती हैं. कोई मुझसे कहता था कि इस चीज का बिलकुल प्रेशर मत लो लेकिन मुझे लगता है इंस्टाग्राम फिल्टर्स की वजह से यह प्रेशर बढ़ता जाता है हर कोई परफेक्ट और अच्छा दिखना चाहता है.  लेकिन असल में हम अपने अंदर कोई बदलाव नहीं कर सकते. हालांकि कृति ने इन बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए अपनी एक्टिंग अपने काम पर ध्यान दिया और एक सफल एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई. 

Advertisement

Bigg Boss 15, 16 Jan 2022, Written Updates: Devoleena की हो चुकी है 'शादी', जेल जा चुकी हैं Rakhi Sawant

पाइपलाइन में कई फिल्में

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर भी कृति ने तय किया है. बॉलीवुड में हीरोपंती फिल्म में शानदार एक्टिंग कर कृति ने दर्शकों का दिल जीता था. हाल ही में मिमी फिल्म में सेरोगेसी मदर की भूमिका निभाकर कृति ने फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. और अब कृति जल्द ही प्रभास के साथ आदिपुरुष, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे, टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत, वरुण धवन के साथ भेड़िया और कार्तिक आर्यन के साथ शहजादा में नजर आने वाली हैं.  

 

Advertisement
Advertisement