एक्ट्रेस का रंग गोरा होना चाहिए, बॉडी परफेक्ट होनी चाहिए, नाक नक्शे सब परफेक्ट होने चाहिए. अगर एक्ट्रेस के चेहरे में लोगो को कुछ भी अजीब लगता है तो वो उस पर उंगली उठाने लगते है. एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग करना सभी को आम बात लगती है की हीरोइन है तो उसे परफेक्ट दिखना ही चाहिए. कई एक्ट्रेसेस इस चीज से परेशान होकर तरह तरह की सर्जरी भी करा लेती हैं.
कृति सेनन ने फेस किया है बॉडी शेमिंग
कई एक्ट्रेस ऐसी हैं भी जिन्हे कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. जिसमे से एक एक्ट्रेस कृति सेनन भी हैं. शुरुआती दिनों में कृति को अपने नाक और अपनी स्माइल को लेकर लोगों की कई बातें सुनने को मिली है. हालाकि कृति ने समय के साथ बॉडी शेमिंग से लड़ना सीख लिया है.
15 साल से बॉलीवुड में काम कर रहीं रसिका दुग्गल, OTT ने खोला सक्सेस का रास्ता
नाक और स्माइल को लेकर कृति पर उठे सवाल
एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने बताया कि लोग मेरी नाक और स्माइल को लेकर काफी मजाक उड़ाया करते थे. कहा करते थे की अपने होठ को ठीक करो, अपनी स्माइल को ठीक करो. मुझे लगता है यह चीज़ें हर किसी को सुननी पड़ती हैं. कोई मुझसे कहता था कि इस चीज का बिलकुल प्रेशर मत लो लेकिन मुझे लगता है इंस्टाग्राम फिल्टर्स की वजह से यह प्रेशर बढ़ता जाता है हर कोई परफेक्ट और अच्छा दिखना चाहता है. लेकिन असल में हम अपने अंदर कोई बदलाव नहीं कर सकते. हालांकि कृति ने इन बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए अपनी एक्टिंग अपने काम पर ध्यान दिया और एक सफल एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई.
पाइपलाइन में कई फिल्में
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर भी कृति ने तय किया है. बॉलीवुड में हीरोपंती फिल्म में शानदार एक्टिंग कर कृति ने दर्शकों का दिल जीता था. हाल ही में मिमी फिल्म में सेरोगेसी मदर की भूमिका निभाकर कृति ने फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. और अब कृति जल्द ही प्रभास के साथ आदिपुरुष, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे, टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत, वरुण धवन के साथ भेड़िया और कार्तिक आर्यन के साथ शहजादा में नजर आने वाली हैं.