scorecardresearch
 

सपोर्ट में आए कीकू, बोले- कप‍िल के खिलाफ बनाया जा रहा है माहौल

कपिल शर्मा इन दिनों मुश्क‍िल दौर से गुजर रहे हैं. एक तरफ कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें बिहेवियर को लेकर निगेटिव खबरें आ रही हैं. तो कहीं उनके शो को एक महीने के लिए सस्पेंड करने की बात कही जा रही है.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा-कीकू शारदा
कप‍िल शर्मा-कीकू शारदा

कपिल शर्मा इन दिनों मुश्क‍िल दौर से गुजर रहे हैं. एक तरफ कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें बिहेवियर को लेकर निगेटिव खबरें आ रही हैं. तो कहीं उनके शो को एक महीने के लिए सस्पेंड करने की बात कही जा रही है.

इस वक्त में कप‍िल का साथ देने के लिए उनके फैंस और सेलेब कॉमेडी किंग के सपोर्ट में सामने आ गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कीकू शारद ने बताया कि मैं कपिल शर्मा के साथ शुरुअती दिनों से काम कर रहा हूं. इन दिनों कप‍िल के बारे में गलत खबरें कई वेबसाइट में छपी हैं. वो ये खबरें कहां से लाते हैं इस बारे में हमें नहीं मालूम लेकिन उन्हें इग्नोर करने की कोशिश करता हूं.

3 एपिसोड के बाद बंद होने की कगार पर पहुंचा कपिल का नया शो, 1 महीने के लिए सस्पेंड

Advertisement

उन्होंने कहा क‍ि मैं कप‍िल के गालियां देने का पक्ष नहीं ले रहा हूं. लेकिन ये जरूर कहूंगा कि उनका गुस्सा होना वाजिब है. जब हमारे बारे में अजीब-अजीब चीजें लिखी जाती है, बुरा भी बहुत लगता है. हर किसी को गुस्सा आता है. सबके एक्सप्रेस करने कहा उन चीजों से हैंडल करने का तरीका अलग होमा है. कीकू आगे कहते हैं, 'मैं कहता हूं इतना बुरा लिखने की क्या जरूरत है? कप‍िल ने लोगों को हंसी बांटी है. मैं उनके टैलेंट की कद्र करता हूं.

जिसके खिलाफ केस किया उसने लिखी चिट्ठी- तुम्हारी मदद करने की कोशिश में कपिल

मेरा कहना है कि ऐसा क्यों लिख रहे हैं कप‍िल के बारे में जो सच नहीं. अच्छा होगा आप भी खुश रहें और हम भी खुश रहें. आप अपना काम करें और हम अपना काम करें. जितना हो सके खुशियां फैलाएं, नेगेटिविटी न फैलाएं. कीकू कहते हैं, 'मैं उनके साथ काफी सालों से काम कर रहा हूं. आप लोग भी काफी सालों से हमारे और उनके शो को देखते आए हैं. आज की डेट में जब कपिल अगर अच्छा फील नहीं कर रहे तो उन्हें स्पेस दें. मैं मीडिया और सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि उनको थोड़ा स्पेस दें, उन्हें रिलैक्स करने दें.

Advertisement

बता दें कीकू शारदा शो में बंपर का किरदार निभाते हैं. कीकू के अलावा अब तक कप‍िल के सपोर्ट में कई स्टार सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement