scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी में फेवरेटिज्म को लेकर खड़ा हुआ सवाल, तो रोहित बोले- कोई जीते कुछ फर्क नहीं पड़ता

रोहित श्वेता से पूछते हैं कि क्या हुआ? तो श्वेता कहती हैं कुछ नहीं सर, हमको देख कर ऐसा लगा कि विशाल ने जल्दी किया है. तो रोहित बोलते हैं कि नहीं 20 सेकंड का अंतर है. तो रोहित बोलते हैं कि कोई भी जीते हमको कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement
X
रोहित और श्वेता
रोहित और श्वेता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन बिजलानी को मिला K मेडल
  • विशाल संग हुई अर्जुन की टक्कर
  • श्वेता ने उठाया ये सवाल

खतरों के खिलाड़ी 11 को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. पहले हफ्ते में शो से निक्की तंबोली बाहर हुईं और दूसरे हफ्ते में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ. दूसरे हफ्ते में शो में K मेडल के लिए कंटेस्टेंट भिड़ते नजर आए. के मेडल अर्जुन बिजलानी ने जीता. आखिर में विशाल आदित्य सिंह के साथ अर्जुन का फेस ऑफ हुआ और अर्जुन जीत गए. हालांकि, विशाल ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया. इसी को लेकर श्वेता ने एक सवाल किया तो रोहित शेट्टी बोले कि यहां ऐसा कुछ फेवरेटिज्म नहीं है. कोई भी जीते हमें फर्क नहीं पड़ता.


शो रोहित शेट्टी रिजल्ट बताते हुए कहते हैं कि 20 सेकंड का अंतर है दोनों खिलाड़ियों में. रोहित सभी से पूछते हैं कि क्या लग रहा है? तो सारे कंटेस्टेंट कहते हैं कि यहां से देखने पर लग रहा है कि विशाल ने जल्दी किया. फिर रोहित बताते हैं कि आपने ये स्टंट 20 मिनट और 20 सेकंड में पूरा किया है और अर्जुन ने 20 मिनट में ये पूरा किया है. इसके बाद रोहित अर्जुन को K मेडल पहना देते हैं. 

गीता बसरा-हरभजन सिंह ने ये रखा बेटे का नाम, शेयर की क्यूट फोटो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आलिया भट्ट ने शेयर की नो मेकअप फोटो, कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स
 

श्वेता ने उठाया सवाल तो रोहित ने दिया ये जवाब

इसके बाद में रोहित श्वेता से पूछते हैं कि क्या हुआ? तो श्वेता कहती हैं कुछ नहीं सर, हमको देख कर ऐसा लगा कि विशाल ने जल्दी किया है. तो रोहित बोलते हैं कि नहीं 20 सेकंड का अंतर है. तो रोहित बोलते हैं कि कोई भी जीते हमको कोई फर्क नहीं पड़ता है. तो श्वेता बोलती हैं कि सर आपको तो नहीं पड़ेगा.

Advertisement

रोहित बोलते हैं कि हमको मैनिपुलेशन करने की तो कोई जरूरत है ही नहीं. ये बड़ा अजीब हो जाता है, शो में ये होता ही है. मैं ये हर साल फेस करता हूं. जैसे कि हमें बहुत फर्क पड़ेगा, ये जीतेगा तो कलर्स कुछ और हो जाएगा. जैसे एक के जीतने से खतरों के खिलाड़ी कुछ और हो जाएगा, या मेरी फिल्में और हिट होना शुरू हो जाएंगी. 300 कर रही है तो 500 करने लगेगी. इसको जिताते हैं. ऐसा कुछ नहीं होता है, हमें कुछ नहीं पड़ी है.
 

 

Advertisement
Advertisement