टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का सेन काफी टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक हैं. केवल 19 साल की अनुष्का सेन ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में यह सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रही हैं, लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अनुष्का सेन एक एपिसोड की कितनी फीस चार्ज करती हैं? डिटेल्स आपके होश उड़ा सकती हैं.
इतनी लेती हैं एक एपिसोड की फीस
टीवी शो 'यहां मैं घर घर खेली' में अनुष्का सेन नजर आई थीं, तब एक्ट्रेस केवल सात साल की थीं. इसके बाद यह 'बाल वीर' में मेहर के रोल में नजर आईं. यहां से इनकी जर्नी मजबूत होनी शुरू हुई. अनुष्का सेन के पास कई प्रोजेक्ट्स आए, लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा 'झांसी की रानी' में पसंद किया गया. इस शो से अनुष्का ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का सेन 50 हजार के करीब एक एपिसोड का चार्ज करती हैं. इंस्टाग्राम पर अनुष्का सेन के 23 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कई डायरेक्टर्स अनुष्का सेन के साथ काम करने के इच्छुक नजर आते हैं, फिर चाहे उनकी फीस ज्यादा ही क्यों न हो. इस समय अनुष्का सेन स्टंट बेस्ड शो में दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य संग नजर आ रही हैं.
खतरों के खिलाड़ी: अनुष्का सेन को हुआ कोरोना, आइसोलेशन में बिता रहीं समय
बता दें कि अनुष्का सेन के 19वें बर्थडे पर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने उन्हें लग्जरी वॉच गिफ्ट की. अनुष्का को पेरेंट्स से गिफ्ट में जो घड़ी मिली है, उसकी कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है. अनुष्का यह खास गिफ्ट पाकर बहुत खुश हैं और वह अपने गिफ्ट को फ्लॉन्ट करते हुए भी दिखाई दी थीं.