scorecardresearch
 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स से डेट पर चलने के लिए पूछा, ब्लश करते हुए कहा 'YES'

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के मेकर्स ने फैन्स को ट्रीट देते हुए आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है. इसमें अमिताभ बच्चन एक अनमैरिड कंटेस्टेंट से डेट पर चलने के लिए पूछते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट का नाम शक्ति प्रभाकर है जो नैनीताल में पेशे से टीचर हैं. मेगास्टार जब श्कित से डेट पर चलने के लिए पूछते हैं तो वह ब्लश करने लगती हैं.

Advertisement
X
केबीसी 13
केबीसी 13
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ ने किया कंटेस्टेंट को प्रपोज
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • जल्द होगा टीवी पर प्रसारित

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के मेकर्स ने फैन्स को ट्रीट देते हुए आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है. इसमें अमिताभ बच्चन एक अनमैरिड कंटेस्टेंट से डेट पर चलने के लिए पूछते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट का नाम शक्ति प्रभाकर है जो नैनीताल में पेशे से टीचर हैं. मेगास्टार जब शक्ति से डेट पर चलने के लिए पूछते हैं तो वह ब्लश करने लगती हैं. शक्ति को विश्वास नहीं हो पाता कि अमिताभ बच्चन ने उनसे डेट पर चलने के लिए पूछा है. अमिताभ की यह बात सुनकर शक्ति ने खुद को पिंच किया. 

वीडियो हो रहा वायरल
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट शक्ति का परिचय दे रहे हैं, जिसमें वह बताते नजर आते हैं कि शक्ति का परिवार स्ट्रेस में है, क्योंकि वह अभी शादी नहीं करना चाहती हैं. इसके बाद वह कहते हैं कि अगर मैं आपको डेट पर लेकर जाऊं तो कैसा रहेगा? अमिताभ बच्चन की इस बात पर शक्ति ब्लश करती हैं और कहती हैं कि मुझे चूटी काटनी पड़ेगी. मतलब, अभी तक मैं कभी डेट पर नहीं गई और डायरेक्ट आप पूछ रहे हैं मेरे से. 

इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, "केबीसी 13 में आई एक कंटेस्टेंट के फर्स्ट डेट बने एबी सर. देखिए, इस दिलचस्प पल को कौन बनेगा करोड़पति 13 में आज रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर."

KBC 13: सरबजीत सिंह ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न

Advertisement

बता दें कि हर शुक्रवार इस शो में स्पेशल गेस्ट आते हैं. इस बार पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर्स सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ इस शो का हिस्सा बने थे. दोनों ने जीती हुई धनराशि को एनजीओ में दान किया. बता दें कि प्रतीक गांधी हाल ही में वेब सीरीज 'स्कैमः 1992' में नजर आए थे. इनकी इस वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. 

 

Advertisement
Advertisement