scorecardresearch
 

KBC13: शो में छोटे बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछे मजेदार सवाल, बिग बी बोले- ये हमारी पोल खोल देगा

शो में अब तक आपने बच्चन साहब को सबसे सवाल-जवाब करते देखा है. पर इस बार कोई खास उनसे सवाल करने आ रहा है. यानि अब केबीसी में बिग बी (AB) को भी जवाब देने होंगे. अगर आपको ये मजाक लग रहा है, तो जरा ठहरिये और शो का ये नया प्रोमो देखिये. जिसमें बिग बी की हॉट सीट पर नन्हा सा मेहमान बैठा है, जिसने अचानक बिग बी पर सवालों की बौछार कर दी है. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी पर बिग बी से बड़े सवाल
  • बच्चे ने खोली बिग बी की पोल
  • कल होगा एंटरटेनमेंट का धमाल

Kaun Banega Crorepati: शो में अब तक आपने बच्चन साहब को सबसे सवाल-जवाब करते देखा है. पर इस बार कोई खास उनसे सवाल करने आ रहा है. यानि अब केबीसी में बिग बी (AB) को भी जवाब देने होंगे. अगर आपको ये मजाक लग रहा है, तो जरा ठहरिये और शो का ये नया प्रोमो देखिये. जिसमें बिग बी की हॉट सीट पर नन्हा सा मेहमान बैठा है, जिसने अचानक बिग बी पर सवालों की बौछार कर दी है. 

केबीसी में पूछे जायेंगे बिग बी से सवाल 
'स्टूडेंट वीक स्पेशल' में केबीसी के मंच पर पहुंचे एक नन्हे से मेहमान ने बिग बी से वो सवाल पूछ डाले, जो उनसे बड़े-बड़े पूछने की हिम्मत नहीं दिखा पाते. छोटा सा बच्चा बिग बी से पूछता है कि 'आपकी हाइट इतनी लंबी है कि घर के पंखे आप खुद साफ कर लेते हैं.' यही नहीं, छोटा जीनियस उनसे पूछता है कि 'जब आप आराध्या के एनुअल फंक्शन में जाते हैं, तो लोग प्रोग्राम को देखते हैं या आपको.'

बॉलीवुड में शादियों की चर्चा, बीते साल इन स्टार ने किया था सरप्राइज

इसके बाद अमिताभ बच्चन से ये भी पूछा जाता है कि 'जब वो छोटे थे, तो क्या उनकी मम्मी भी उन्हें पढ़ने के लिये डांटती थीं.' बच्चे के खतरनाक सवाल सुन कर बिग बी घबरा कर कहते हैं कि 'ये बहुत गुनी आदमी है भैय्या. ये हमारा पोल खोल देगा.' 

Advertisement

कल का एपिसोड होगा मजेदार
केबीसी का प्रोमो देख कर कहा जा सकता है कि आज के एपिसोड में फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है. अब तक बिग बी लोगों को अपने मजेदार सवालों से लोगों को कंफ्यूज करते थे. अब खुद सोच में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. 

वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग के फैन हैं कार्तिक आर्यन, जल्द करेंगे धमाका

सच्ची में आज का एपिसोड बिल्कुल भी मिस करने वाला नहीं है. आप भी मत करना. 

Advertisement
Advertisement