scorecardresearch
 

KBC 13: प्रांशु त्रिपाठी ने किया एक करोड़ के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की गुरुवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट प्रांशु त्रिपाठी के साथ हुई. अमिताभ बच्चन ने उनके सामने एक करोड़ का सवाल रखा, जिसपर प्रांशु ने खेल को क्विट करने का निर्णय लिया. बता दें कि प्रांशु ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई थी. मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रांशु 50 लाख रुपये की धमराशि जीतकर लेकर गए.

Advertisement
X
केबीसी 13
केबीसी 13
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रांशु जीतकर लेकर गए 50 लाख रुपये
  • एक करोड़ के सवाल पर किया गेम क्विट
  • यह था प्रश्न

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की गुरुवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट प्रांशु त्रिपाठी के साथ हुई. अमिताभ बच्चन ने उनके सामने एक करोड़ का सवाल रखा, जिसपर प्रांशु ने खेल को क्विट करने का निर्णय लिया. बता दें कि प्रांशु ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई थी. मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रांशु 50 लाख रुपये की धमराशि जीतकर लेकर गए. 

यह था प्रश्न
शाही जहाज 'गंज-ए-सवाई' किस भारतीय शासक की संपत्ति थी, जिसे ब्रिटिश समुद्री डाकू हेनरी एव्री ने लूटा था?
- टीपू सुल्तान
- हैदर अली
- औरंगजेब
- बाजीराव द्वितीय

इसका सही जवाब औरंगजेब था. मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के साथ प्रांशु ने खेल के दौरान काफी बातें कीं. प्रांशु को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. अमिताभ ने वीडियो कॉल के जरिए उनकी मुलाकात रोहित शर्मा से भी कराई. रोहित ने प्रांशु को अपने ग्लव्ज भेंट किए. कंटेस्टेंट प्रांशु अमिताभ बच्चन के आउटफिट के डिजाइन पर अपनी राय देते हुए नजर आए. 

KBC 13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सूट की पॉकेट को बताया 'बड़ा बेकार', एक्टर ने दिया ये जवाब

हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से कहते नजर आए कि सर एक बात बोलनी थी. ऐसा सूट (अमिताभ बच्चन का सूट) मेरे पास भी है सर. इसके बाद वह अमिताभ के सूट की पॉकेट स्क्वायर के बारे में बात करते हुए कहते हैं, लेकिन यह नहीं है सर. यह बड़ा बेकार लगता है. मुझे अच्छा नहीं लगता है. यह अक्सर शादी में पहना जाता है सर. कंटेस्टेंट की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन खूब हंसते हैं और कहते हैं कि जब यह खेला खत्म होगा तो सूट हम आपको दे देंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement