टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत बुधवार को रोलओवर कंटेस्टेंट नम्रता शाह के साथ हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर नम्रता शाह ने मंगलवार को हॉट सीट तक का सफर तय किया था. उन्होंने सुंदर तरीके से खेल खेलते हुए 25 लाख के सवाल का सही जवाब दिया, लेकिन 50 लाख के सवाल पर इन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. नम्रता शाह अपने बेटे और पति के साथ गेम शो में पहुंचीं.
यह था प्रश्न
किस देश का राष्ट्रीय झंडा विश्व में सबसे पुराने समय से लगातार प्रयोग में लाया जा रहा है?
- यूनान
- फिनलैंड
- डेनमार्क
- आइसलैंड
बता दें कि इस सवाल का सही जवाब डेनमार्क था. खेल के दौरान नम्रता शाह ने अमिताभ बच्चन संग ढेर सारी बातें कीं. उनका बेटा जल्द ही पापा बनने वाला है, ऐसे में नम्रता शाह ने अमिताभ बच्चन से बच्चे का नाम रखने की गुजारिश की थी. इसके अलावा नम्रता ने कथक डांस भी सेट पर करके दिखाया. नम्रता ने 'कलंक' फिल्म के गाने 'घर मोरे परदेसिया' पर डांस किया. नम्रता का डांस देख अमिताभ बच्चन उनसे कहते नजर आए कि इतनी बार घूमकर भी चक्कर नहीं आते हैं क्या? इसपर नम्रता अमिताभ बच्चन से कहती हैं- नजर एक जगह टिकी हो तो चक्कर नहीं आते.
KBC 13 में कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन संग किया फ्लर्ट, एक्टर बोले- बंद कीजिए शो
इसके बाद कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से फ्लर्ट करते हुए कहती हैं- सर क्या मैं आपको अमित जी कहकर बुला सकती हूं? इसपर अमिताभ कहते हैं- आप सिर्फ हमें अमित बोलिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन मजाकिया अंदाज में कहते हैं- प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीने जाना है.