बॉलीवुड इंडस्ट्री में आपने कई मल्टीटेलेंटेड एक्टर्स देखे होंगे. लेकिन बॉलीवुड सपुरस्टार अमिताभ बच्चन के मल्टीटेलेंट में अब एक और कला जुड़ चुकी हैं. कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने को दौरान अमिताभ को रैपिंग करते हुए देख आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
कौन बनेगा करोड़पति के आने वाले एपिसोड में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह गेस्ट बनकर आने वाले हैं. इसी बीच देखा जाएगा कि बादशाह महानायक अमिताभ को रैप सिखाते नजर आएंगे.
अमिताभ का रैपिंग स्टाइल
सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि अमिताभ बादशाह से कहते हैं, आप समझते हैं कि आप ही के पास चश्मा है, चश्मा हमारे पास भी हैं, फिर रॉकिग अमिताभ बड़ी स्टाइल से अपनी पॉकेट से पिंक कलर का चश्मा पहनते हैं उसके बाद रैपर अंदाज में जब उन्होंने बोला yeah baby तब सभी दर्शकों का दिल ही जीत लिया. जिसके बाद अमिताभ बादशाह के साथ रैपिंग करते हुए काफी कूल लग रहे हैं. अमिताभ रैप के आखिरी में बोलते हैं बादशाह की जान है तू रोया ना कर.
VIDEO: शादी के मंडप पर पहुंचते ही पति के गले लगकर इमोशनल हुईं Ankita Lokhande
दोनों को रैप करते देख दर्शकों की तालियां रुक ही नहीं रही थीं. हॉट सीट पर बैठीं नेहा कक्कड़ भी तालिया बजाते नहीं थकी. सोनी टीवी ने प्रोमों शेयर करते हुए लिखा तैयार हो जाइये केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन सर और बादशाह की इस अमेजिंग रैप सॉन्ग को सुनने के लिए.
आज रात 9 बजे नेहा, बादशाह खेलेंगे अमिताभ के साथ
प्रोमों को देखने के बाद आपको भी अमिताभ का पूरा रैप सॉन्ग सुनने का मन कर रहा होगा. आपका इंतजार आज रात 9 बजे खत्म हो जाएगा क्योंकि इसी वक्त एपिसोड को टेलिकास्ट कर दिया जाएगा.