द कपिल शर्मा शो पर बतौर गेस्ट नजर आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने जब पाकिस्तान के सपोर्ट में बोला तो तमाम लोग उनके खिलाफ हो गए. सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharmaShow, #UnsubscribeSonyTV और #BoycottKapilSharma जैसे हैश टैग ट्रैंड करने लगे. कपिल शर्मा ने जब सिद्धू का सपोर्ट किया तो फैन्स का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा. अब टीवी शो FIR की एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कपिल का सपोर्ट किया है.
उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक ओपन लेटर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है. कविता कौशिक ने लिखा, "जिस कपिल शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ में रोते हुए भी टीवी पर अपने फैन्स को हंसाया, आज आप उसकी बात का और लहजे का गलत मतलब निकाल रहे हैं. वह विवादों में आने से पहले ही लखपति था."
कविता ने लिखा, "वह किसी हॉट लड़की से शादी करके विदेश में शिफ्ट हो सकता था लेकिन उनसे भारत में रहकर अपने बचपन के प्यार से शादी करने का फैसला किया." कविता ने लिखा, "कम से कम उसकी बात समझने की कोशिश करो. पाकिस्तान अभी हम पर हंस रहा होगा क्योंकि हम कॉमेडी के अपने एक सितारे को इसलिए बायकॉट कर रहे हैं क्योंकि वह अपने शो के एक सदस्य को उनके राजनीतिक विचारों के चलते बाहर नहीं निकाल रहा."#DontBoycottLoyalty @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/Q4CmkNVi6w
— Kavita (@Iamkavitak) February 19, 2019
View this post on Instagram
कविता ने लिखा, "ये हमारी सरकार और शानदार आर्मी तय करेगी कि इस गंभीर मामले में क्या करना है. घटिया गैजेट्स को हाथ में लेकर अपने सोफा पर बैठे हम लोग कोई नहीं होते हैं ये तय करने वाले कि क्या करना है. आपस में मत लड़ो प्लीज. कविता कौशिक छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हैं और उनका धारावाहिक FIR सब टीवी का सबसे चर्चित और लोकप्रिय धारावाहिक हुआ करता था.
View this post on Instagram