scorecardresearch
 

कविता कौशिक ने किया कपिल का सपोर्ट, कहा- 'उसकी बात तो समझो'

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कपिल शर्मा का सपोर्ट किया है. कपिल को नवजोत का सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था.

Advertisement
X
कविता कौशिक और कपिल शर्मा
कविता कौशिक और कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो पर बतौर गेस्ट नजर आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने जब पाकिस्तान के सपोर्ट में बोला तो तमाम लोग उनके खिलाफ हो गए. सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharmaShow, #UnsubscribeSonyTV और #BoycottKapilSharma जैसे हैश टैग ट्रैंड करने लगे. कपिल शर्मा ने जब सिद्धू का सपोर्ट किया तो फैन्स का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा. अब टीवी शो FIR की एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कपिल का सपोर्ट किया है.

उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक ओपन लेटर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है. कविता कौशिक ने लिखा, "जिस कपिल शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ में रोते हुए भी टीवी पर अपने फैन्स को हंसाया, आज आप उसकी बात का और लहजे का गलत मतलब निकाल रहे हैं. वह विवादों में आने से पहले ही लखपति था."

Advertisement
कविता ने लिखा, "वह किसी हॉट लड़की से शादी करके विदेश में शिफ्ट हो सकता था लेकिन उनसे भारत में रहकर अपने बचपन के प्यार से शादी करने का फैसला किया." कविता ने लिखा, "कम से कम उसकी बात समझने की कोशिश करो. पाकिस्तान अभी हम पर हंस रहा होगा क्योंकि हम कॉमेडी के अपने एक सितारे को इसलिए बायकॉट कर रहे हैं क्योंकि वह अपने शो के एक सदस्य को उनके राजनीतिक विचारों के चलते बाहर नहीं निकाल रहा."

View this post on Instagram

करत करत अभ्यास से जड़मती होंथ सुजान , रसरी आवत जात से सिल पर परत निसान ! 🙏🏼 bolo harr harr Mahadev ki jai ❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता ने लिखा, "ये हमारी सरकार और शानदार आर्मी तय करेगी कि इस गंभीर मामले में क्या करना है. घटिया गैजेट्स को हाथ में लेकर अपने सोफा पर बैठे हम लोग कोई नहीं होते हैं ये तय करने वाले कि क्या करना है. आपस में मत लड़ो प्लीज. कविता कौशिक छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हैं और उनका धारावाहिक FIR  सब टीवी का सबसे चर्चित और लोकप्रिय धारावाहिक हुआ करता था.

View this post on Instagram

So much fun at the @actfest today , throw in lots of actors under the same roof and the creative mad house it becomes is absolutely amazing ! Such a kick ass initiative by the hugely talented team 👍🏼 Such a delight to wear a ‘Work saaree’ by @forsarees & ma Saraswati blouse by @studio_prothoma 😍❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

Advertisement
Advertisement