अमिताभ बच्चन के पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शनिवार को शो के 21 साल पूरे हुए. 21 साल के इस लंबे सफर में कौन बनेगा करोड़पति ने कई लोगों को मालामाल किया तो कईयों की दुखभरी कहानियों को भी दुनिया के सामने पेश रखा. इस वजह से शो को कई बार, दुखभरी कहानियों के जरिए अपना शो बेचने जैसी आलोचनाओं से गुजरना पड़ा है. अब शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने इसपर अपनी राय सामने रखी है.
लोगों का भावुक होना नैचुरल: सिद्धार्थ बसु
इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा- 'केबीसी एक और क्विज शो जैसा नहीं है. लोगों की कहानी हमेशा मायने रखती है और भारत में इसके पहले सीजन ने इसी वजह से हलचल मचा दी थी. जिसपर विकास ने अपनी किताब Q & A लिखी. केबीसी के जरिए सिर्फ दुखभरी कहानियां नहीं जाती. अगर लोग इमोशनल हो जाते हैं तो वह हमने नहीं किया. एक लाइफ-चेंजिंग शो जिसमें बड़ी तादाद में ऑडियंस और लार्जर देन लाइफ होस्ट मौजूद हैं, वहां लोगों का भावुक होना नैचुरल है.'
'केबीसी में देश के अलग-अलग कोनों से लोग रहते हैं जो अपनी आम भारतीय की तरह ही अपनी कहानी सुनाते हैं. ये एक शो है जो लोगों के दिल ही नहीं दिमाग को भी छूता है.'
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक
क्या असली हैं हसीन दिलरुबा के दिनेश पंडित? तापसी पन्नू ने पढ़ीं जिनकी किताबें, जानें सच
शो का पहला एपिसोड इस दिन हुआ था ऑन-एयर
कौन बनेगा करोड़पति ने 3 जुलाई 2000 को अपना पहला एपिसोड ऑन-एयर किया था. पहले दिन से ही इसने दर्शकों के बीच उत्सुकता के बीज बो दिए थे. कोरोना पैन्डेमिक के कारण इस बार भी शो का ऑडिशन ऑनलाइन हुआ. शो के निर्माताओं ने कुछ बदलावों के साथ इसे जारी रखा और अब यह बहुत जल्द टीवी पर अपना जादू चलाने के लिए दोबारा आ रहा है.