scorecardresearch
 

KBC11: जिम ट्रेनर लेकिन कंधे के मसल्स से अंजान थे रमेश, अमिताभ भी हैरान

अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का पहला एपिसोड सोमवार रात 9 बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का पहला एपिसोड सोमवार रात 9 बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद पालिताणा गुजरात के अनिल रमेशभाई जीवनाणी हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे. रमेशभाई ने पहले पड़ाव तक पहुंचने से पहले ही अपनी तीन लाइफ लाइन्स का इस्तेमाल कर लिया और पूर्व जिम ट्रेनर अनिल रमेशभाई कंधे के मसल्स से जुड़े एक सवाल पर गच्चा खा गए.

अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे अनिल रमेशभाई से पूछा कि डेल्टॉएड मसल शरीर के किस अंग में पाई जाती है? अनिल इस सवाल पर बुरी तरह चकरा गए और आखिर में उन्होंने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद पहले एपिसोड की एक्सपर्ट ऋचा अनिरुद्ध ने कंटेस्टेंट अनिल को बताया कि डेल्टॉएड मसल कंधे में पाई जाती है. अनिल ने ऋचा के जवाब के साथ जाने का फैसला किया और यह सही निकला.

Advertisement

View this post on Instagram

The wait is over! @amitabhbachchan is back with the new season of #KBC, starting tonight, Mon-Fri at 9 PM #अड़ेRaho.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

अमिताभ बच्चन ने इसके बाद हैरान होते हुए पूछा कि हमने सुना है कि आप जिम ट्रेनर थे फिर आपको इस बारे में कैसे नहीं पता है? जवाब में अनिल ने कहा कि वह दरअसल जहां पर लोगों को जिम ट्रेनिंग देते हैं, वहां लोगों को डेल्टॉएड का मतलब भी नहीं पता होगा. वह देसी भाषा में लोगों को सिखाते हैं ताकि वहां के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर एक्टिव रहें. अनिल रमेशभाई 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर गलत जवाब दे गए और वे महज 10 हजार की धनराशि जीत पाए.

View this post on Instagram

Just one more day to go! #KBC returns with a brand new season, starting tomorrow, Mon-Fri at 9 PM. @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

गौरतल है कि अनिल ने क्रिकेट से जुड़े एक सवाल का गलत जवाब दिया था जिसके बाद उन्हें महज 10 हजार रुपये लेकर घर जाना पड़ा. गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति में इस बार सवालों में बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार 16 सवाल होंगे और कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ जीत सकता है. इसके अलावा शो में इस्तेमाल होने वाली लाइफलाइन्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement