अमिताभ बच्चन आज रात 9 बजे से अपना पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहे हैं. केबीसी के जरिए कई लोगों की जिंदगियां बदली हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है. अमिताभ बच्चन का ये शो पिछले 19 सालों से जारी है और इसका 11वां सीजन भी लोगों की किस्मत चमकाने का काम करेगा.
हमेशा की तरह इस बार भी गेम में अलग-अलग नियम होंगे और प्रतियोगियों की मदद के लिए लाइफ लाइन्स रखी गई हैं. नए सीजन की लाइफ लाइन का खुलासा कर दिया गया है. इस बार शो में ऑडियंस पोल, 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप लाइफ लाइन होगी. ऑडियंस पोल के जरिए प्रतियोगी जनता की मदद से एक सवाल का जवाब दे सकते हैं. 50:50 में दो गलत जवाब हटा दिए जाएंगे, आस्क द एक्सपर्ट में स्टूडियो में आए सेलिब्रिटी मेहमान प्रतियोगियों को सही जवाब पाने में मदद करेंगे और फ्लिप से किसी सवाल का जवाब ना आने पर सवाल को बदला जा सकता है.
Only 4 more hours to go! #KBC returns with an all-new season, tonight at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/7R2zeeAVRU
— Sony TV (@SonyTV) August 19, 2019
The game of knowledge that can change fortunes is back! #KBC's latest season starts tonight, Mon-Fri at 9 PM #अड़ेRaho. @SrBachchan pic.twitter.com/nlyUDwPj4Y
— Sony TV (@SonyTV) August 19, 2019
कौन बनेगा करोड़पति को शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं. सोनी टीवी के सोशल मीडिया पेजेज पर शो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में आप अमिताभ बच्चन को सेट्स पर खड़े होकर ये सोचते देख सकते हैं कि कैसे कुछ ही समय में कई जिंदगियां हॉट सीट पर आकर बदलने वाली हैं. केबीसी पर बीते 19 सालों में कई लोगों की किस्मत बदली है. शो पर बहुत से लोगों को करोड़ रुपये की ईनामी राशि को अपने ज्ञान की मदद से जीता है.
इस बार के सीजन में क्या नया होगा और कौन बनेगा इस साल का करोड़पति, ये देखने वाली बात है.