टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका बनकर ऐसा कहर बरपाया था कि आज तक उनके इस रोल को याद किया जाता है. कई लोग तो उर्वशी ढोलकिया को उनके कैरेक्टर कोमोलिका के नाम से ही जानते हैं. उन्होंने इतनी ईमानदारी से किरदार निभाया कि कई लोग तो उन्हें असल जिंदगी में भी वैसा ही समझने लगे.
असल जिंदगी में भी उर्वशी को कोमोलिका समझते थे लोग
उर्वशी ने अब अपने एक नए इंटरव्यू में बताया कि 'कसौटी जिंदगी की' शो में निगेटिव रोल प्ले करने के बाद कोई भी उनके करीब आने से बचता था. उर्वशी ने बताया कि 17 साल की उम्र में उनके दो जुड़वा बेटों का जन्म हुआ था. जब उनके बेटे बड़े होने लगे तो वो काम पर वापस लौट गई थीं. ऐसे में लोगों ने उनके टीवी कैरेक्टर को उनकी असल जिंदगी से जोड़ना शुरू कर दिया था.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा- जब मेरे बेटे बड़े होने लगे और मैंने काम पर वापसी की तो मुझे ऐसा किरदार मिला की कोई पास में ही नहीं भटकता था. शो में वो कैरेक्टर प्ले करने के बाद मुझे किसी से भी कोई ऑफर नहीं मिला. सबने मुझे उस कैरेक्टर से जोड़ना शुरू कर दिया, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं थी.
पहली भूल भुलैया को तीन, दूसरी को दो एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, तब जाकर विद्या-कियारा को मिला कैरेक्टर
एकता कपूर ने उर्वशी से कही थी खास बात
उर्वशी ने बताया- एकता कपूर ने जब उन्हें कमोलिका के किरदार के लिए कास्ट किया था तब उन्होंने उर्वशी से कहा था कि वो टीवी पर अगली सेक्स बॉम्ब होंगीं. एकता के कमेंट पर उर्वशी की हंसी छूट गई थी. एक्ट्रेस ने कहा- उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था. वो सिर्फ अच्छा काम करना चाहती थीं.
उर्वशी ने अपनी जिंदगी के 38 साल इंडस्ट्री में गुजारे हैं. वे कई पॉपुलर शोज में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत चुकी हैं. उर्वशी टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस की भी विनर रह चुकी हैं.एक्ट्रेस फिलहाल नागिन 6 में नजर आ रही हैं.