scorecardresearch
 

Kapil Sharma के शो में पिता रणधीर कपूर की बात पर शर्म से लाल हुईं करिश्मा कपूर, Video

द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा, रणधीर कपूर से उनकी फिल्म 'कल आज और कल' के गाने 'आप यहां आए किसलिए' से जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछते हैं.

Advertisement
X
रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर
रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करिश्मा कपूर संग दिखे रणधीर
  • कपिल शर्मा के शो में आएगी जोड़ी
  • सामने आया शो का प्रोमो

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो का नया सीजन इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहा है. शो में हर हफ्ते बड़े स्टार्स शिरकत करते हैं और मस्ती करते नजर आते हैं. इसके अलावा स्टार्स को लेकर दिलचस्प खुलासों भी होते रहते हैं. आने वाले हफ्ते में 'द कपिल शर्मा शो' में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने पिता रणधीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. 

कपिल ने रणधीर से किया मजेदार सवाल

द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा, रणधीर कपूर से उनकी फिल्म 'कल आज और कल' के गाने 'आप यहां आए किसलिए' से जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछते हैं. कपिल, रणधीर कपूर से पूछते हैं, 'आपकी फिल्म 'कल आज और कल' का एक गाना था, जिसमें बबीता जी आपसे पूछती हैं कि आप यहां आए किसलिए? उसमें एक लाइन आती है कि 'शादी का इरादा है', तो ये स्टोरी की डिमांड थी या आपके अंदर से निकली थी ये डिमांड?'

यह सुवाल सुनकर रणधीर कपूर झट से कहते हैं, 'मेरी डिमांड पहले बनी हुई थी, इसलिए मैंने की.' मालूम हो कि रणधीर कपूर पहले से ही बबीता पर फिदा थे और उनसे शादी करना चाहते थे. दोनों के प्यार के किस्से उस समय काफी होते थे और बाद में दोनों ने शादी की भी थी.

Advertisement

शर्म से लाल हुईं करिश्मा कपूर

प्रोमो में इसके बाद कपिल ने रणधीर कपूर से पूछा कि उनके पिता राज कपूर रोमांटिक सीन्स उनके सामने ही शूट कर लेते थे या फिर उन्हें बहाने से बाहर भेज देते थे? इस पर रणधीर कपूर ने बताया, 'वो तो सिर्फ एक्टिंग थी. ऐसे तो मैंने डेढ़ हजार रोमांटिक सीन शूट किए. कईयों के साथ मैं सच में करना चाहता था और कईयों के साथ कभी नहीं करना चाहता था.' रणधीर की इस बात को सुनते ही कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की हंसी छूट गई तो वहीं रणधीर की बेटी करिश्मा कपूर का चेहरा शर्म से लाल हो गया.

और पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement