scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट चारू असोपा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, नो मेकअप लुक में दिखीं खूबसूरत

21 मई को चारू ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं. चारू सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
X
चारू असोपा
चारू असोपा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चारू ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
  • प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रहीं एक्ट्रेस
  • मां बनने को लेकर एक्साइटेड हैं चारू

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा मां बनने वाली हैं. वो प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मंगलवार को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है. फोटो में वो ग्रे कलर की लॉन्ग टी-शर्ट पहने हाथ में स्पीकर लिए पोज दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने नो मेकअप लुक लिया. उनके चेहरे की स्माइल और ग्लो देखते ही बनता है. चारू की ये फोटो उनके पति राजीव सेन ने क्लिक की है.

21 मई को चारू ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं. चारू सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. चारू अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. राजीव संग उनकी बॉन्डिंग जबरदस्त है.

कब हुई थी चारू की शादी?
चारू और राजीव की शादी 16 जून 2019 को हुई थी. उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जो कि गोवा में सम्पन्न हुई. राजीव की बहन और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने शादी में चार चांद लगाए. उन्होंने खुद अपने भाई का संगीत होस्ट किया.  राजीव और चारू ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग से पहले कोर्ट मैरिज की थी. उनकी कोर्ट मैरिज सीक्रेट थी. 


करीना के ट्रांसफॉर्मेशन का इंतजार कर रहे फैंस, तस्वीर देख बोले- 75 की लग रही हो

Advertisement

22 साल के करियर के बाद राजपाल यादव ने बदला अपना नाम, बताई ये वजह

सुष्मिता ने भी चारू को सोशल मीडिया पर बधाईयां दी थी. उन्होंने लिखा था- इस न्यूज को शेयर करने के लिए मैं इंतजार कर रही थी. मैं बुआ बनने जा रही हूं. मेरे भाई राजीव और भाभी चारू को बधाई. नवंबर में वो बच्चे को एक्सपेक्ट कर रहे है, शायद डेट मेरी बर्थडे हो. 😁Yipppeeeeee.

चारू असोपा के वर्क फ्रंट की बात करें तो चारू कई फेमस टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने मेरे अंगने में, बालवीर, दीया और बाती हम, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे शोज किए हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement