scorecardresearch
 

छोटे पर्दे से गायब Karan Wahi, बोले- टीवी शो में काम करने का मतलब...

एक्टर करण ने बताया कि टीवी शो में काम करने का मतलब है कि एक्टर के पास अपने लिए बहुत ही मुश्किल से समय मिल पाता है. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स की पेशकश की गई थी, लेकिन वह बड़ी इसके लिए उस समय तैयार नहीं थे.

Advertisement
X
करण वाही
करण वाही

छोटे पर्दे से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद एक्टर करण वाही (Karan Wahi) ने रोमांटिक सीरियल 'चन्ना मेरेया' के साथ टेलीविजन पर अपनी वापसी की है. करण को 'रीमिक्स' और 'दिल मिल गए' शो से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. हाल ही में उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल के लिए हां करना किसी बड़े कॉम्पिटिशन से कम नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में छोटे पर्दे से ब्रेक लेने के फैसले के बारे में खुलकर बात की और यह भी बताया कि आखिर किस वजह से वह वापसी करने के लिए उत्साहित हुए.

करण ने कही यह बात
ई-टाइम्स से बात करते हुए एक्टर करण ने बताया कि टीवी शो में काम करने का मतलब है कि एक्टर के पास अपने लिए बहुत ही मुश्किल से समय मिल पाता है. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स की पेशकश की गई थी, लेकिन वह बड़ी इसके लिए उस समय तैयार नहीं थे. 

उन्होंने कहा, "मुझे अतीत में अच्छी स्टोरीज की पेशकश की गई और कुछ ऐसी थीं, जिसमें मैं वास्तव में काम करना चाहता था. हम सभी जानते हैं कि टेलीविजन में एक निर्धारित समय के साथ काम करना होता है और टीवी पर काम करते समय आपकी पर्सनल लाइफ के लिए शायद ही समय बचे. आप लाइफ को याद करने लगते हैं. यही इकलौता विचार था जो मुझे टीवी के लिए कमिटमेंट करने से रोक रहा था. यही एक वजह थी कि मैं टेलीविजन को मना कर रहा था. इसलिए नहीं कि मैं 10 अलग-अलग चीजें करना चाहता था."

Advertisement

हालांकि, कोरोना वायरस महामारी और उसकी वजह से लागू किए गए लॉकडाउन ने एक्टर को जिंदगी का महत्व हासिल करने में मदद की. उन्होंने कन्फर्म किया कि दो साल तक वह घर पर रहे, जिससे मानसिक रूप से कोई भी प्रोजेक्ट लेने में तैयार हो सकें. जब उन्हें 'चन्ना मेरेया' के बारे में पता चला तो उन्हें शो की वाइब अच्छी लगी और उन्हें सेट पर लौटने की खुशी भी मिली. वहीं, बातचीत के दौरान, एक्टर ने 'चन्ना मेरेया' की को-स्टार नियति फतनानी की भी प्रशंसा की. हालांकि वह इंडस्ट्री में नई हैं, लेकिन वाही ने खुलासा किया कि उनके पास अपने रोल को निभाने के लिए काफी एक्सपीरियंस है. उन्होंने आगे कहा, "जब किसी व्यक्ति के पास एक्सपीरियंस होता है तो काम आसानी से होता है. वह काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है.''

 

Advertisement
Advertisement