scorecardresearch
 

राज कुंद्रा से कर रहे यूजर्स करण कुंद्रा की तुलना, कॉमेंट्स कर पूछ रहे- पोर्न क्यों बनाते हो?

दोनों का ही सरनेम एक जैसा है, जिसके बाद यूजर्स ने करण की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए पूछा है कि पोर्न क्यों बनाता है? इस कॉन्ट्रोवर्सी में करण कुंद्रा का भी नाम घसीटा जा रहा है. एक्टर इस समय राज कुंद्रा संग नाम मिलने को लेकर थोड़े स्ट्रेस में आए हुए हैं. करण का यह भी कहना है कि उन्होंने खुद इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन दोस्तों के लगातार फोन आने पर उनकी नजर इस मामले पर गई.

Advertisement
X
करण कुंद्रा, राज कुंद्रा
करण कुंद्रा, राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा गिरफ्तार
  • करण कुंद्रा का घसीटा जा रहा नाम
  • एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी सफाई

लोगों की नजरें इस समय पूरी तरह पोर्नोग्राफी मामले पर टिकी हुई हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है. 19 जुलाई को इन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनका कहना था कि राज का पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट बनाने और उसके बेचने में हाथ है. इस कॉन्टेंट को वह कई ऐप्स पर बेच रहे थे. केस पर अभी छानबीन चल रही है, जिसमें कई और लोगों का भी नाम सामने आया है, लेकिन यूजर्स एक्टर करण कुंद्रा को राज कुंद्रा से मिस्टेक कर रहे हैं. 

दोनों का ही सरनेम एक जैसा है, जिसके बाद यूजर्स ने करण की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए पूछा है कि पोर्न क्यों बनाता है? इस कॉन्ट्रोवर्सी में करण कुंद्रा का भी नाम घसीटा जा रहा है. एक्टर इस समय राज कुंद्रा संग नाम मिलने को लेकर थोड़े स्ट्रेस में आए हुए हैं. करण का यह भी कहना है कि उन्होंने खुद इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन दोस्तों के लगातार फोन आने पर उनकी नजर इस मामले पर गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण ने रखी अपनी बात
करण ने कहा, "मेरे यूएस में रह रहे एक दोस्त ने इस गलती के बारे में मुझे बताया. मैंने देखा कि लोग सोशल मीडिया पेज पर मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें लिख रहे हैं. शुरूआत में तो मैंने इस बात को हल्के में लिया, सोचा कि लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं, सब ठीक हो जाएगा. लोग राज कुंद्रा की जगह 'करण कुंद्रा' लिख रहे हैं. यहां तक कि मुझे शिल्पा शेट्टी के पति से रेफर कर रहे हैं. बात तब हाथ से निकली जब लोगों ने पोर्नोग्राफी केस में मेरा नाम लेना शुरू किया. मैं एक दिन सुबह उठा और ट्वीट देखा, जिसमें लिखा था कि करण कुंद्रा पिछली रात गिरफ्तार हुए हैं, वह भी पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट बनाने के मामले में. मैंने तुरंत अपने पेरेंट्स को फोन किया, रिश्तेदारों और दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दी. उन्हें बताया कि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा मैंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की और लोगों को इस गलती के बारे में जानकारी दी. अभी भी कई लोग मुझे राज कुंद्रा समझ रहे हैं और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कॉमेंट कर लिख रहे हैं कि पोर्न क्यों बनाता है? मैंने शुरुआत में इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में जब और भी लोग इस पर कॉमेंट करने लगे तो मुझे बुरा लगा. अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो यह नहीं समझ रहे हैं कि मैं और राज, दोनों अलग-अलग शख्स हैं."

Advertisement

पोर्नोग्राफी रैकेट का खुलासा होते ही राज कुंद्रा ने बदल दिया था फोन, हुआ खुलासा

हाल ही में करण कुंद्रा ट्रेक के लिए गए. उन्होंने कहा कि सिटी की पुलिस को पता चला कि एक सेलिब्रिटी ट्रेकिंग के लिए यहां है. वे मुझसे मिलना चाहते थे. मेरे टूर गाइड ने पुलिस वालों को यह बात बताई और कहा कि करण कुंद्रा हैं वह. उन्होंने मुझे राज कुंद्रा समझ लिया और कहा कि अच्छा-अच्छा, जिनका अभी पोर्न का केस हो गया? मैंने उन्हें कहा कि मैं वह नहीं हूं. करण ने आगे कहा कि मैं कल जिम गया तो जो लड़का मेरी गाड़ी पार्क करता है, वह मेरे से बोले कि अरे सर, क्या परेशानी हुई आपके साथ? आपका बहुत नाम आ रहा है, क्या आप ठीक हैं? मेरे एक जानकार जो मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, उन्होंने मुझे मैसेज करके पूछा. मुझे बहुत बुरा लगा. ये तो वे लोग हैं, जिनके सामने मैं अपनी बात रख सकता हूं और क्लियर कर सकता हूं. न जाने और कितने लोग मेरे बारे में यह बात सोच रहे हैं, उन्हें किस तरह समझाऊं कि मैं वह नहीं, आप गलत कुंद्रा को समझ रहे हो. 

 

Advertisement
Advertisement