scorecardresearch
 

टीवी एक्टर और होस्ट करन कुंद्रा होस्ट करेंगे रियलिटी शो 'प्यार तूने क्या किया'

टीवी एक्टर करन कुंद्रा जल्द ही 'प्यार तूने क्या किया' के अगले सीजन को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक करन आने वाली 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस शो को होस्ट करेंगे.

Advertisement
X
करन कुंद्रा
करन कुंद्रा

टीवी एक्टर करन कुंद्रा जल्द ही 'प्यार तूने क्या किया' के अगले सीजन को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक करन आने वाली 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस शो को होस्ट करेंगे.

करन इससे पहले 'गुमराह - द एंड ऑफ इनोसेंस' और 'लाइफ में एक बार' को होस्ट कर चुके हैं उसके पहले 'रोडीज़' का हिस्सा भी बन चुके हैं. करन ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस सीजन में प्यार तूने क्या किया का नया फॉर्मेट होगा. यह प्यार के दूसरे हिस्से को बयान करेगा. इस बार की कहानियां काफी छू जाने वाली हैं और एक होस्ट के तौर पर मेरा काम आंखे खोलना होगा यानी की सच्चाई से पर्दा हटाना. आज कल के युवा प्यार में किसी भी हद तक चले जाते हैं और यह शो उनके लिए रियलिटी चेक साबित होगा.'

करन ने आगे कहा, 'कितनी मोहब्बत है' सीरियल के पांच साल बाद मैं एक बार फिर से एकता कपूर के साथ काम करता हुआ दिखाई दूंगा, इस बार मैं एक फेमस सिंगर का रोल निभाता हुआ नजर आऊंगा.'

Advertisement
Advertisement