सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के बाद छोटे पर्दे का बड़ा शो 'द कपिल शर्मा शो' चर्चा का विषय बना हुआ था. विवादों के पूरे 14 दिन के बाद कपिल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं.
सुनील से झगड़े के बाद काफी बदल गए हैं कपिल शर्मा!
कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है.
तो क्या दर्शकों के साथ भी बदतमीजी करते हैं कपिल शर्मा!
Thank u all for ur love n best wishes.. shooting in forests of rajasthan .. so couldn't come on line.. love always..stay happy
— KAPIL (@KapilSharmaK9) April 3, 2017
बता दें कि सुनील से झगड़े के बाद सुनील, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने शूट करने से मना कर दिया है, जिससे शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा है. सोनी चैनल ने कपिल को अल्टीमेटम दे दिया है कि कपिल अपने व्यवहार को बदले और अपने टीम के सदस्यों को शो में वापस लेकर आएं.
सुनील और कपिल के बीच राजू कराएंगे सुलह, बताया झगड़े का कारण
लगता है कपिल को अब एहसास हो गया है कि बिना टीम के उनका शो कमाल नहीं दिखा पाएगा और शायद इसीलिए वो अपने आप को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.