scorecardresearch
 

'शादी के बाद के प्यार में विश्वास करती हैं आप?', Kapil Sharma ने पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा से किया फ्लर्ट, बात सुनकर एक्ट्रेस हुईं शॉक

'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड पंजाबी सिनेमा का जाना माना नाम एक्ट्रेस नीरू बाजवा, सिंगर-एक्टर सतिन्दर सरताज और विजय कुमार अरोड़ा पहुंचेंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन को नीरू बाजवा के साथ फ्लर्ट करते देखा जा सकता है. कपिल, नीरू से कहते हैं, 'शादी से बाद के प्यार में विश्वास करती हैं आप?'

Advertisement
X
कपिल शर्मा, नीरू बाजवा
कपिल शर्मा, नीरू बाजवा

कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स शिरकत करने वाले हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड एक्ट्रेस नीरू बाजवा, सिंगर-एक्टर सतिन्दर सरताज और विजय कुमार अरोड़ा पहुंचेंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन को नीरू बाजवा के साथ फ्लर्ट करते देखा जा सकता है.

कपिल ने किया नीरू से फ्लर्ट

प्रोमो में कपिल शर्मा, नीरू बाजवा से कहते हैं- आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे शो में. आप पहली बार आई हैं.' इसपर नीरू कहती हैं- हांजी आपने पहले बुलाया ही नहीं. हंसते हुए कपिल जवाब देते हैं, 'हमें पता ही नहीं था कि आप बुलाने से आ जाती हैं.'

कपिल आगे नीरू से फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, 'इससे पहले नीरू की एक फिल्म आई थी उसमें नीरू का कहना है कि प्यार कभी भी, किसी भी उम्र में किसी से भी हो सकता है. तो शादी के बाद के प्यार में विश्वास करती हैं आप?' कॉमेडियन की ये बात सुनकर नीरू बाजवा का मुंह खुला का खुला रह जाता है और ऑडियंस हंसने लगती है.

कॉमेडी शो में होने वाली है मस्ती

'द कपिल शर्मा शो' पर नीतू बाजवा, सतिन्दर सरताज और विजय कुमार अरोड़ा अपनी नई फिल्म 'कली जोट्टा' को प्रमोट करने आएंगे. तीनों सेलेब्स संग कपिल और उनके शो के कॉमेडियन खूब मस्ती करते दिखेंगे. गौरव दुबे और किकू शारदा पंजाबी भाषा को लेकर जोक सुनाते दिखेंगे. साथ ही राजीव ठाकुर की टांग भी कपिल शर्मा खींचने वाले हैं. इस सबके बीच सिंगर सतिन्दर सरताज अपनी गायकी से समां बांधते दिखेंगे. 

Advertisement

पंजाबी इंडस्ट्री में टॉप पर हैं नीरू बाजवा

नीरू बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. कनाडा में जन्मीं नीरू ने टीवी सीरियल में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी. 2004 में उन्होंने पंजाबी फिल्मों में कदम रखा और फिर मुड़कर पीछे नहीं देखा. अपने करियर में नीरू बाजवा ने जट्ट एंड जूलिएट, लौंग लाची, शड़ा, ब्यूटीफुल बिल्लो संग कई बढ़िया और हिट फिल्मों में काम किया है. नीरू, पंजाबी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

 

Advertisement
Advertisement