द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते बी-टाउन के कई बड़े सेलेब्स शिरकत करके समा बाधंते हैं. इस हफ्ते शो में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी धमाकेदार एंट्री से शो की शान बढ़ाती हुई नजर आएंगी. माधुरी कपिल के शो में अपनी मचअवेटेड सीरीज 'द फेम गेम' को प्रमोट करने अपनी टीम के साथ पहुंचेंगी. माधुरी को देखकर कपिल उनसे जमकर फ्लर्ट करते हुए भी नजर आएंगे.
माधुरी ने फिल्मी अंदाज में की कपिल के शो में एंट्री
कपिल शर्मा के शो में माधुरी की एंट्री बड़े ही फिल्मी अंदाज में होगी. माधुरी की एंट्री पर गाना बजेगा पहला-पहला प्यार है और कपिल एक्ट्रेस का हाथ थामकर उन्हें स्टेज तक लेकर आएंगे. कपिल माधुरी से कहते हैं- माधुरी मैम का क्रेज हमेशा टॉप पर रहा है. कपिल कहते हैं- कॉलेज में लड़कों की पॉकेट में पैसे हो या ना हों आपकी फोटो जरूर निकलती थी. ये सुनकर माधुरी मुस्कुराने लगती हैं.
क्यों हुई कपिल शर्मा की बोलती बंद?
वहीं, शो में माधुरी संग आए संजय कपूर से कपिल पूछते हैं कि उन्हें इतने सालों में माधुरी दीक्षित में क्या बदलाव नजर आया है? इसपर संजय कपूर कहते हैं- वो अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. इसपर कपिल माधुरी से कहते हैं- जब आपके आस पास हर कोई आपसे फ्लर्ट करता है तो आपको कैसा लगता है? इसपर माधुरी कहती हैं- मुझे डॉक्टर नेने की याद आ जाती है. माधुरी का जवाब सुनकर कपिल की बोलती बंद हो जाती है.
कृष्णा अभिषेक शो में जैकी श्रॉफ के लुक में नजर आएंगे, जबकि चंदन प्रभाकर देवदास फिल्म के शाहरुख खान की एक्टिंग करके फैंस को एंटरटेन करेंगे. माधुरी दीक्षित कपिल के शो में अपने मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग ढोला रे ढोला रे... गाने पर जमकर डांस भी करेंगी. कुल मिलाकर शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है.
25 फऱवरी को रिलीज होगी 'द फेम गेम'
माधुरी दीक्षित की सीरीज द फेम गेम की बात करें तो इसे 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में माधुरी के साथ मानव कौल और संजय कपूर समेत कई बड़े एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. सीरीज का ट्रेलर बेहद दमदार है. फैंस अब बेसब्री से इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. देखने वाली बात होगी दर्शकों का द फेम गेम को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.